Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का हुआ भव्य समापन, क्षेत्र की प्रतिभाओ का हुआ सम्मान

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- “जीवन रंग, बसंत फ़ाऊंडेशन द्वारा आयोजित मंगल भवन कुरूद मे तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का भव्य ह...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- “जीवन रंग, बसंत फ़ाऊंडेशन द्वारा आयोजित मंगल भवन कुरूद मे तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का भव्य हुआ समापन हुआ।

       मिली जानकारी अनुसार तीन दिनों तक जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अमला, कला प्रेमियों, गणमान्य नागरिकगणो, संघ-संगठन के पदाधिकारियों, जाति-समाज के पदाधिकारीगण, मिडिया जगत के पत्रकारगण, शैक्षणिक संस्थान के शिक्षक-छात्रगण, क्षेत्रवासियों सहित अन्य ज़िलों से प्रदर्शनी देखने 3 दिनों मे कुल 15000 लोगों ने बसन्त साहु द्वारा बनाये पेंटिंग को देखा गया।

     कलाजगत के लिए ईश्वरीय चमत्कार से परिपूर्ण कुरुद के दुलरवा बेटा बसंत साहु के 50 वाँ जन्मोत्सव को यादगार बनाने बसंत फ़ाऊंडेशन द्वारा 3 दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ धमतरी कलेक्टर एल्मा ने किया, समापन वन्देमातरम परिवार के मुखिया भानु चन्द्राकर एवं बसंत फ़ाऊंडेशन के समस्त सदस्यो-आयोजन समिति के द्वारा किया गया।

     कुरूद के गौरव देश-विदेश में अपने प्रतिभा के माध्यम से नगर, क्षेत्र, ज़िला एवं प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले हमारे प्रेरणास्रोत सम्मानिय बड़े भैया बसंत साहु जी के पेंटिंग का प्रदर्शनी कुरूद के मंगल भवन में लगाया गया, जिसमें मुख्य रूप से कलेक्टर महोदय के द्वारा बसंत साहू का सम्मान हुआ, उसी प्रकार मुंबई के टीवी कलाकार सम्मानीय शहनवाज़ सर ने भी बसंत साहु का सम्मान किया, कुरुद नगर एवं क्षेत्र के

जनप्रतिनिधियों ने भी बसंत साहू का सम्मान किया, इसी क्रम मे समाजिक संस्थाओं में वन्देमातरम परिवार एवं बोल बम सेवा समिति के द्वारा, साहू समाज द्वारा, सिन्हा समाज द्वारा, देवांगन समाज द्वारा, मुस्लिम जमात द्वारा बसंत जी का प्रतीक चिन्ह, बुके एवं साल-श्रीफल के द्वारा सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर बसंत फ़ाऊंडेशन के मुखिया बसन्त साहु एवं संचालक कृष्णकांत साहु द्वारा 3 दिनों में लगे प्रदर्शनी में सबका अभूतपूर्व सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बसंत साहु द्वारा अपनी माँ के प्रेरणा से बसंत फ़ाऊंडेशन द्वारा क्षेत्र में उभरते प्रतिभाशाली रंगोली-स्क्रैच पेंटर अवध कंवर को 11000₹ प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया, क्षेत्र के परखंदा निवासी मुकेश पटेल अंतरराष्ट्रीय स्तर के नेटबाल खिलाड़ी है उन्हें भी बसंत फ़ाऊंडेशन द्वारा 7100₹ प्रतीक चिन्ह दिया गया, इसी क्रम में रायपुर के स्क्रैच पेंटर रूपेन्द्र साहु को बसंत फ़ाऊंडेशन द्वारा 3100₹ प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।

इस चित्रकला प्रदर्शनी मे क्षेत्र के ही उभरते गायकों के संगीत मय संध्या प्रस्तुति के साथ चित्रकला प्रदर्शनी का समापन हुआ।इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गण, गणमान्य जन, आमजन सहित बसन्त फाउंडेशन से जुड़े लोग मौजूद रहे।

No comments