Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

भगवान राम का जन्म असुरों और पापियों का नाश करने के लिए हुआ -तारिणी चन्द्राकर

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- ग्राम भोथली में वासुदेव पटेल, डामिनी पटेल, गिरधर पटेल एवं समस्त पटेल परिवार और ग्रामवासी के सहयोग ...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- ग्राम भोथली में वासुदेव पटेल, डामिनी पटेल, गिरधर पटेल एवं समस्त पटेल परिवार और ग्रामवासी के सहयोग से 9 दिवसीय मानस महायज्ञ एवं भव्य संगीतमय रामकथा का आयोजन हो रहा है, कार्यक्रम का श्रवण पाठ लेने के लिए पहुंची जिला पंचायत धमतरी कृषि सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर कथा वाचक महंत वेदप्रका शाचार्य जी महाराज रायपुर से कथा कहने आए हुए है।

         तारिणी चन्द्राकर ने भगवान श्रीराम जी के कथा वाचन को सुनकर कहा कि भगवान श्रीराम ने बाल्यावस्था से ही असुरों का नाश करना शुरू किया। श्री राम की कथा सुन भक्त भावविभोर हो गए। उन्होंने बताया भये प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जीवन चरित्र अनंत सदियों तक चलता रहेगा। राम कथा में पिता के प्रति मां के प्रति और भाई के प्रति प्रभु राम का जो स्नेह प्रेम रहा वह सदा सदा के लिए अमर हो गया। 

आगे तारिणी ने कहा कि ग्राम भोथली में पिछले 50 सालो से यहाँ मानस महायज्ञ का आयोजन होता रहा है, आसपास क्षेत्र में यह पहला गांव है जो यज्ञ होता है, गांव भोथली को छोटा अयोध्या के नाम से भी जाना जाता है मैं पटेल परिवार एवं समस्त ग्राम वासी को बधाई देना चाहती हू जो आप सब मिलकर इतने बड़े आयोजन का भागीदारी बने आप सभी ग्रामवासी भक्ति भाव से भगवान की कथा का रसपान कीजिए और प्रभु श्री राम की कथा सुन भक्त भावविभोर होने का यही समय है 

        कार्यक्रम में उपस्थिति रहे चन्द्रप्रकाश देवांगन, कुलभूषण चन्द्राकर, कांति चन्द्राकर, रवि पटेल, रोहित पटेल, नारायण पटेल,खूबलाल देवांगन, लक्षण दीवान,राकेश दीवान, अजय दीवान, तेजेंद्र, चुम्मन, वासुदेव देवांगन, रामकिंकर, पवन, बलराम, बलदेव, मंगलू, गोलू, रमेश, दिनेश, नागेंद्र, छोटू वाशु, विक्की, दुष्यंत, नवीन, बिजेंद्र, बल्ला एवं गांव के गणमान्य नागरिक लोग उपस्थित रहे।

No comments