Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

'मड़ई मेला' का हुआ भव्य आयोजन, रहा हर्षोल्लास भरा वातावरण

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@दुर्ग:- शास.कन्या पू.मा.शाला, बा.पू.मा.शा. एवं प्राथ.शाला कुम्हारी के संयुक्त प्रयास से सर्व प्रांगण में&...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@दुर्ग:- शास.कन्या पू.मा.शाला, बा.पू.मा.शा. एवं प्राथ.शाला कुम्हारी के संयुक्त प्रयास से सर्व प्रांगण में'मड़ई मेला'का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि (पटकथा लेखक, निर्देशक एवं टीवी कलाकार) महेश वर्मा, (लोक गायक,लोकगीत रचनाकार) भेख राम देवांगन,बाल स्नेही आजू राम वर्मा,पर्यावरण प्रेमी अश्वनी देश लहरे के साथ-साथ प्रभारी प्राचार्य असीमा मंडी, सीएसी मदन साहू, एसएमसी अध्यक्ष पद्मा सेन, सदस्य, संरक्षक फिंगेश्वर साहू रहे। अतिथि सत्कार पश्चात रिठा निषाद के स्वर में अतिथियों द्वारा मां शारदा का सस्वर वंदन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया तत्पश्चात शास.कन्या पू.मा.शाला प्रधान पाठक  पारसमनी चंद्राकर द्वारा सभा को उद्बोधन एवं बच्चों हेतु प्रेरण गीत 'मैं भारत का भाग्य विधाता, मुझे चैन से जीने दो' प्रस्तुत कर कार्यक्रम को गति प्रदान की गई।

संपूर्ण कार्यक्रम में मेला मडई के स्थानीय ब्यंजनों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन भी शालेय बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें बालक पू.मा.शाला के बच्चों द्वारा राउत नाचा, कन्या पू.मा.शाला के बालिकाओं अनुराधा सिन्हा एवं साथी द्वारा तथा अन्य बालिकाओं द्वारा नृत्य प्रदर्शन प्रमुख है।

आज के मुख्य आकर्षण का एक विशेष लम्हा साढे 6 वर्षीय बालिका ग्रेसी निषाद द्वारा गीत 'छैला बाबू'पर प्रस्तुत किए गए नृत्य रहे। अंत में बा.पू.मा.के प्रधान पाठिका श्रीमती मीना डे रामटेके द्वारा आभार प्रदर्शन एवं कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई। पूरे को सफल बनाने में तीनों शालाओं के शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं बालक/बालिकाओं का संयुक्त एवं अतुल्य योगदान रहा।

कार्यक्रम का संचालन डोमार यादव जी व श्रीमति कोमल पटेल एवं व्यवस्था श्रीमती आशा कश्यप द्वारा किया गया।

No comments