Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कविता बाबर ने करेठा में आयोजित बाबा घासीदास जी की 266 वी जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी। ग्राम करेठा में परम पूज्य गुरू घासीदास बाबा की 266 वीं जयंती का आयोजन किया गया कार्यक्रम की मुख्...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@धमतरी। ग्राम करेठा में परम पूज्य गुरू घासीदास बाबा की 266 वीं जयंती का आयोजन किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कविता योगेश बाबर जिला पंचायत सदस्य एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस नेता आनंद पवार व विशिष्ठ अतिथि घनश्याम ध्रुव ऊप सरपंच एवं पार्षद दीपक सोनकर ने की बाबा के जैतखाम एवं चित्रपर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती बाबर ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा न सिर्फ़ सतनामी समाज के ही नहीं अन्य समाज के लिए भी एक प्रेरणादायी एवं आदर्श हैं कि उन्होंने अपने जीवन में त्याग तपस्या और बलिदान करके समाज में व्याप्त कुरीतियों को भेद भाव एवं छुआ छूत को दूर करने का बीड़ा उठाया और उसमें सफल भी हुए वे चाहते थे कि आने वाले समय में इन सब बुराइयों से दूर एक सर्व व्यापी राष्ट्र का निर्माण हो मनखे मनखे एक समान का नारा देकर उन्होंने जनता को यह संदेश दिया कि इस धरती पर जो भी जन्म लेकर आया है वह सब एक ही प्रकार के मनुष्य है सबको समानता से जीवन जीने का मौलिक अधिकार है सभा को संबोधित करते हुए श्री आनंद पवार ने कहा कि समस्त सतनामी समाज में एकता की मिसाल देखने को मिलती है समाज आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है और एक नई सामाजिक ऊंचाईयों को छू रहा है उन्होंने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुवे सभी समाज जनो को बाबा की जयंती की बधाई दी सभा को पार्षद दीपक सोनकर ने भी संबोधित किया कार्यक्रम के इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष लोकेश गायकवाड़ उपाध्यक्ष बुधराम टंडन सचिव तेज़ राम कोसरे शेष कुमार ध्रुव विनोद ध्रुव संत राम ध्रुव एवं सतनामी समाजजन एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

No comments