छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यपकुरूद:- जिला पंचायत धमतरी के 15वें वित्त के राशि से ग्राम सिंधौरीखुर्द में प्राथमिक पाठशाला में आहता निर्म...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यपकुरूद:- जिला पंचायत धमतरी के 15वें वित्त के राशि से ग्राम सिंधौरीखुर्द में प्राथमिक पाठशाला में आहता निर्माण का भूमिपूजन किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत किए जिला पंचायत धमतरी कृषि सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर इस दौरान मुख्यातिथि ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम ये कहा कि राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आमजनता से अपील की। तत्पश्चात उन्होंने संबोधन में कहा हमारी भूपेश सरकार ने अनेकों योजनाएं लागू किए जिसमे राजीव गांधी किसान न्याय योजना, बिजली बिल हाफ योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, युवा मितान क्लब योजना, सुराजी गांव योजना, कौशल्या मातृत्व सहायता योजना, दाई दीदी क्लीनिक योजना, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना, धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना और राम वन गमन पर्यटन परिपथ सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
आगे तारिणी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करा रही है, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में विगत 04 वर्षो में व्यापक पैमाने पर विकास कार्य कराए गए तथा दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं, जिनका सीधा लाभ गरीब, मजदूर, किसान एवं जरूरतमंदों को प्राप्त हो रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे सरपंच ग्राम पंचायत त्रिवेणी साहू, उप सरपंच भारत साहू, दुलार सिंह साहू, शाला अध्यक्ष, भुवन लाल यादव, भागवत साहू, दयाराम साहू, कोमल सिंह, फगन सिंह, प्रेमलाल, गिरिजा, मोहनी, अनुसुइया, जागेश्वरी एवं ग्राम के अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments