Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

धान ख़रीदी केंद्र डोमा एवं डाही का जिला पंचायत सभापति कविता योगेश बाबर ने किया निरीक्षण

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप धमतरी:- जिला पंचायत वन समिति सभापति कविता योगेश बाबर ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति डोमा एवं डाही धान ख़...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप धमतरी:- जिला पंचायत वन समिति सभापति कविता योगेश बाबर ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति डोमा एवं डाही धान ख़रीदी केंद्र का निरीक्षण किया ख़रीदी केंद्रों में भ्रमण कर वहाँ उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और किसानों से रूबरू होकर शासन द्वारा मिल रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की किसानों ने उन्हें बताया धान ख़रीदी की व्यवस्था उन्हें अच्छे से मिल रही है मोबाइल टोकन ऐप के माध्यम से घर बैठे ही टोकन कटाकर निर्धारित दिवस में धान लाकर बेच रहे हैं एवं उसी दिन ही धान की बिक्री एवं तौलाई संपूर्ण कार्य सहजता और सुलभता से संपादित हो रहा है श्रीमती बाबर ने किसानों को बताया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार किसानों के हितों के लिए संवेदनशील है और राजीव किसान न्याय योजना के माध्यम से धान की उपज का भरपूर मूल्य किसानों को प्राप्त हो रहा है जिससे की छत्तीसगढ़ के किसान ख़ुशहाल आर्थिक रूप से समृद्ध होते जा रहे हैं समिति प्रबंधकों एवं कर्मचारियों ने बताया कि इस वर्ष समय सीमा में वृद्धि करने से ख़रीदी केन्द्रों में अनावश्यक भीड़ नहीं हो रही है।

सुगमता से सारे कार्य संपादित हो पा रहे हैं इस वर्ष ख़रीदे गए धान का उठाव मिलरों द्वारा बहुत तेज़ी से किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप ज़्यादा मात्रा में धान केंद्रों में इकट्ठा नहीं हो पा रहा है जिससे आने वाले समय में समितियों को सुखत की मार नहीं झेलनी पड़ेगी व समितियां आर्थिक नुक़सान से बचेगी इस अवसर पर डाही सोसाइटी के समिति अध्यक्ष टीका राम साहू डोमा सोसाइटी अध्यक्ष उत्तम कुमार साहू एवं समिति प्रबंधक जनक राम साहू ,खेमु राम साहू कृष्ण कुमार यादव बलराम साहू गजाधर पटेल इन्द्रेश पटेल श्याम सिंह नगारची आत्मा राम गौतम नंदलाल यादव पुराणिक राम साहू लोभान साहू ,एवं बड़ी संख्या में किसान गण उपस्थित थे।

No comments