छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज चंदन शर्मा कुरूद:- नगर पंचायत कुरूद के अध्यक्ष तपन चंद्राकर द्वारा बीते मंगलवार को शुरू किए गए वार्ड जन समस्या शिविर...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
चंदन शर्मा कुरूद:- नगर पंचायत कुरूद के अध्यक्ष तपन चंद्राकर द्वारा बीते मंगलवार को शुरू किए गए वार्ड जन समस्या शिविर लगाए जाने के पखवाड़े भर के अभियान के तहत आज मंगलवार को वार्ड क्रमांक 7 में शिविर लगाया गया। शिविर में छ ग शासन की जनहितैषी योजनाओं को हर घर हर द्वार पहुंचाने की खातिर यह वार्ड जनसमस्या निवारण में सभी योजनाओं और समस्याओं के आवेदन लिए जा रहे हैै। पार्षद राघवेंद्र सोनी शिविर में पाहुचने वालो से स्वंम आवेदन लेते हुए उनकी बाते समस्याएं एवं मांगे सुन उपस्सतीथ अधिकारियों कर्मचारियों से त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। जन समस्या निवारण शिविर में वार्ड वासियों ने पेयजल नाली निकासी, चबूतरा निर्माण शासन की विभिन्न योजनाएं एवं आवास, विद्युत पोल मरम्मत समेत कई आवेदन समाचार लिखे जाने तक शिविर में प्राप्त हुए जिनमे से सर्वाधिक आवेदन मिलो की राखड धूल की समस्या और आवास के शेष पट्टे, नाली निकासी राशन कार्ड आदि के आवेदन मिले। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक के पार्षद राघवेंद्र सोनी, एल्डरमैन मनोज अग्रवाल निरीक्षक यशवंत साहू, गोपाल सिन्हा, शशिकांत नेताम, नवीन कुमार, राजा चंद्राकर, सहित नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
No comments