Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बड़ी करेली में श्रीमद् भगवत गीता ज्ञान गंगा सप्ताह में उमड़ी आस्था

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- कुरूद विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े ग्राम पंचायत बड़ी करेली में निषाद परिवार व श्री श्री रविशंकर ...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरुद:- कुरूद विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े ग्राम पंचायत बड़ी करेली में निषाद परिवार व श्री श्री रविशंकर जी महाराज के अनुयाई।

भक्तजन द्वारा बेंगलुरु से पधारी साध्वी सरिता दीदी के सान्निध्य में श्रीमद् भगवत गीता ज्ञान गंगा सप्ताह के आयोजन के अवसर पर साध्वी दीदी ने कृष्ण भक्ति महिमा का रसपान कराते कहा की मानव जन्म का सबसे खुशनुमा पल बचपन का होता है। कृष्ण कन्हैया के बचपन को याद कर हम सभी रोमांचित व प्रफुल्लित हुए नही थकते । माता यशोदा व गोपियों को परेशान करने की बात हो या अपने सखा के साथ माखन चुराने की। कान्हा के बचपन की लीला हम सब को आल्हादित कर देती है।

इस अवसर पर श्रीमती लक्ष्मीकांता हेमंत साहू छाया विधायक कुरूद ने अपने उदगार में कहा इस सफल आयोजन के लिए निषाद परिवार व ग्रामवासी सौभाग्य शाली है। भगवत ज्ञान गंगा का यह सौभाग्य जब ईश्वर की इच्छा होती है तभी यह आयोजन होता है। कलयुग में राम ही आधार है। भगवत गीता ज्ञान गंगा में ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित है। आप सभी पांच दिन से दीदी जी के प्रवचन का लाभ ले रहे जब हम प्रवचन सुनते है तो इन सात दिनों में भगवान हम सब के ह्रदय में विराजमान होते है। आप सब के दर्शन से मैं धन्य हो गई। आप सभी गीता के संदेश को शिरोधार्य करे तो आपका जीवन सफल है। मैं आप सभी की स्वस्थ सुखी जीवन की भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना करती हू। इस अवसर पर हेमंत साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस धमतरी, कुसुमलता तोषण साहू जिला पंचायत सदस्य, यादराम निषाद पंच, सुभाष चौधरी, मंगल मानिकपुरी , जितेंद्र निषाद, बड़ी संख्या श्रोतागण शामिल हुए।

No comments