छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्याल य कोसमर्रा का सात दिवसीय शिविर कार्यक्रम अधिकारी वासुदेव कुमार सोन...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप@कुरुद:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्याल य कोसमर्रा का सात दिवसीय शिविर कार्यक्रम अधिकारी वासुदेव कुमार सोनबेर के मार्गदर्शन में सुबह प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को स्वच्छता नशा मुक्त सुपोषण मतदाता बेटी बचाओ अभियान के लिए स्लोगन लगाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। प्रतिदिन योगाचार्य हिरेन्द्र साहू ने योगासन एवं प्राणायाम कराया जाता है। तृतीय दिवस खण्ड चिकित्सा गुजरा में 53 शिविराथीँ का ब्लड गुप सिकलिग एवं हिमोग्लोबिन का जाच किया गया।
पंचम दिवस गोविंद साहू सभापति जिला पंचायत धमतरी ने स्वयंसेवकों के साथ छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना पर पैरा दान किया गया। और गौठान में जैविक खाद की निर्माण प्रक्रिया को देखा गया। आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वयंसेवकों ने बच्चों को खेल खेल में सिखाया और सुपोषण के बारे में जानकारी दी। गांव में स्कूल, पंचायत, अस्पताल चौक चौराहों तालाबों की साफ-सफाई की गई। बौद्धिक परिचर्चा में गोविंद साहू ने कहा कि समाज सेवा के माध्यम से समाज सेवा करते हुए स्वयं का सर्वांगीण करना पूर्व प्राचार्य भरत लाल साहू पुष्पेंद्र गुरु लुकेश साहू ने कहा कि कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का कारखाना है। सरपंच शांति बाई धुव्र बालमुकुंद साहू,अमरदीप साहू हेमंत कुमार साहू दुर्गेश उपस्थित हुए।
No comments