Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं गांव-गांव तक पहुंच रही है, सभी ग्रामीण शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं - नीलम चन्द्राकर

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- विधानसभा के समीप ग्राम चारभाठा और चोरभठ्ठी में कुरूद मंडी बोर्ड के अंतर्गत शेड निर्माण का भूमिपूज...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- विधानसभा के समीप ग्राम चारभाठा और चोरभठ्ठी में कुरूद मंडी बोर्ड के अंतर्गत शेड निर्माण का भूमिपूजन हुआ, एवं ग्राम चारभाठा में जिला पंचायत धमतरी के 15वे वित्त के राशि से नाली निर्माण का भूमिपूजन किया गया, पूर्व में धोषणाओं को अमल करते हुए मंडी अध्यक्ष के हाथो ग्रामीण जन ने भूमिपूजन करवाया।

             कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे कृषि उपज मंडी समिति कुरूद के अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, कार्यक्रम के अध्यक्षता में रहे जिला पंचायत सभापति सुमन संतोष साहू, अतिविशिष्ठ अतिथि के रूप में रहे जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर, मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव।

         बतौर मुख्यातिथि बने नीलम चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में ग्रामीण जनों से कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं गांव-गांव तक पहुंच रही है, सभी ग्रामीण शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं। छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा देने का कार्य कर रही है।

       आगे नीलम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना और जनहित से जुड़े मांग, समस्या का प्राथमिकता से निदान भी किया जा रहा है। सरकार ने जो वादा किया था उन सभी

वादों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पूरे किए गए सभी वायदे के बारे में लोगों को विस्तार से भी बताया।

 इस अवसर में उपस्थित रहे जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू, भखारा ब्लाक अध्यक्ष मुकेश कोसरे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, मंडी सदस्य बिसौहा साहू, विशाखा साहू,, सरपंच संघ अध्यक्ष डीलन चन्द्राकर, पार्षद उत्तम साहू,, पुनेंद्र साहू, सरपंच टेमिन साहू, उषा राम साहू, धरमचंद साहू,, प्रेमा बाई, गायत्री निषाद, गणपत साहू, देवेंद्र साहू, देवनारायण, टीकम, धनेश देवांगन, नारायण देवांगन, गोवर्धन देवांगन, देवलाल, शिवकुमार, प्रफुल्ल, सरपंच इंदल साहू, गणेश साहू, गजेंद्र साहू, परमात्मा साहू, दसरथ साहू, भागीराम साहू,, राधेश्याम, खिलावन साहू, मोतीराम, नरेश, देवव्रत, खिलावन, पवन, सुखदेव, शोभाराम, सुनीता, द्रोपति, भगवती, चित्रलेखा, सरोज एवं गांव के गणमान्य नागरिक लोग उपस्थित रहे।

No comments