Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जनहित में भूपेश सरकार कार्य कर जीत रही जनता का दिल - कविता योगेश बाबर

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप धमतरी:- छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के चार साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर पूरे छत्तीसगढ़ में शासन द्वारा...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप धमतरी:- छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के चार साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर पूरे छत्तीसगढ़ में शासन द्वारा इसे गौरव दिवस के रूप में मनाया गया इसी कड़ी में ग्राम भट गाँव के आदर्श गोठान में गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी मुख्यातिथि क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर थीं कार्यक्रम में उपस्थित किसान जनो को संबोधित करते हुए श्रीमति बाबर ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार अपने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ हितकारी निर्णय ले रही है जिसका परिणाम है कि आज छत्तीसगढ़ की जनता चाहे वह शहर में निवास रात हो या गाँव में सभी आर्थिक रूप से समृद्ध एवं संपन्न है शपथ ग्रहण करने के पश्चात 10 घंटे के अंदर छत्तीसगढ़ के समस्त किसानों का कर्ज़ माफ़ी करने का कार्य पहले किया गया इसके पूर्व की भाजपा सरकार के समय किसान कर्ज़ के बोझ तले दबे हुए थे और आत्महत्या करने पर मजबूर थे पर जब से भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ में आयी है तब से किसान समृद्ध और आर्थिक रूप से ख़ुशहाल हुए हैं राजीव गांधी किसान न्याय योजना एक ऐसी योजना है जो पूरे भारत देश में सबसे अधिक मूल्य पर धान ख़रीदी सिर्फ़ छत्तीसगढ़ में की जा रही है भूमिहीन श्रमिक योजना जिन ग्रामीण जनों के पास भूमि नहीं है उन्हें 7 हज़ार रुपये की एक मुश्त राशि प्रति वर्ष उनके खाते में सीधे स्थानांतरित की जा रही है मुख्यमंत्री हाट बाज़ार क्लिनिक योजना ,गरीबों के शिक्षा हेतु स्वामी आत्मानंद स्कूल जिसका लाभ ग़रीब वर्ग के बच्चे जो अत्यधिक फ़ीस के कारण निजी स्कूलों में नहीं पढ़ पाते उन्हें भी अंग्रेज़ी और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार समझते हुए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है ग्राम भट गाँव के गोठान में जो कि एक आदर्श गोठान है गोठान समिति एवं गोकुल धाम स्वसहायता समूह की बहनों के माध्यम से गोबर ख़रीदी एवं गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने एवं उसके विक्रय से समूह एवं गोठान समिति आज लाखों रुपये के लाभ प्राप्त कर चुकी है गौमूत्र ख़रीदी करके ब्रह्मास्त्र एवं जीवामृत कीटनाशक एवं पौध वृद्धि वर्धक दवाइयों का निर्माण यहाँ किया जा रहा है मुर्गीपालन मशरूम उत्पादन तथा पोहा बनाने की मशीन ऐसी बहुत सी गतिविधियां इस केन्द्र के माध्यम से की जा रही है जिससे की ग्रामीण जनों को रोज़गार भी प्राप्त हो रहा है और स्व सहायता समूह और गोठान समिति आर्थिक लाभ अर्जित कर रही है एक महत्वपूर्ण योजना के तहत भूपेश बघेल सरकार ने गोठानो में ग्रामीण औद्योगिक पार्क की भी घोषणा की है जिसके तहत भट गाँव में 44 लाख की लागत से शेड निर्माण का कार्य प्रगति रत है इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्राम के युवा एवं महिलाओं को गाँव के अंदर ही रोज़गार उपलब्ध कराना है कार्यक्रम के इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच बोधन ध्रुव गोठान समिति अध्यक्ष अर्जुन साहू श्रीमति अम्बालिका साहू पंच महेश्वरी साहू लाल चंद ध्रुव पँच रोशन साहू पंच कमलेश साहू गोठान समिति सदस्य मेला राम साहू गोठान समिति सदस्य दधीचि अग्रवाल सचिव ग्राम पंचायत योगेंद्र सिन्हा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

No comments