छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- छत्तीसगढ़ नेटबॉल संघ द्वारा आयोजित 3री जूनियर और 13वीं सीनियर राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता का आ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप@कुरुद:- छत्तीसगढ़ नेटबॉल संघ द्वारा आयोजित 3री जूनियर और 13वीं सीनियर राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 17 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2022 को जाजगीर चापा मे आयोजित होगा उक्त प्रतियोगिता मे धमतरी जिला का टीम भाग लेगी।
जिसमें जूनियर बालक टीम में कमल साहू, हरिनारायण, विकाश, राहुल, मुकेश कुमार, अमन कुमार, देवराज देवागन, टार्जन, खिलेश कुमार ध्रुव, खिलेश कुमार साहू, दुष्यंत साहू, भूपेश कुमार होंगे। वहीं जूनियर बालिका टीम में टोमेश्वरी, छाया, तुलेश्वरी, गुनीता, झारण साहू, रोशनी, भोजकुमारी, ख़ुशी
सीनियर बालक - कमलेश्वर, हरिनारायण, भोजराज ढीढी , हरीश कुमार, संजय, दाऊ लाल, दुर्गेश, आदित्य नारायण, सूरज तिवारी, वैभव शर्मा, भोला राम, सूरज ध्रुव शामिल है।
उक्त टीम को भेजनें मे विशेष सहयोग नगर पंचायत अध्यक्ष श्री तपन चंद्रकांर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू प्रमोद साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा साहू, ब्लॉक विशिष्ट नागरिक मनीष पवार, त्रिलोक चंद जैन जी है। इस अवसर देवेंद्र साहू, नरेन्द्र ढीढी, डॉ चमपेश्वर सोनकर, दुष्यंत ढीढी, हितेश, टोमन , लिकेश साहू, चोवा राम, नरेन्द्र कुमार, तीजू राम, जीवन, लीलेश्वरी साहू, टिकेश्वरी साहू, पूनम निषाद भेमा साहू एवं ग्रामवासियो ने हर्ष जताया है।
No comments