Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम कोड़ेबोड़ में ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- ग्राम कोड़ेबोड़ में ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मीकांता...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- ग्राम कोड़ेबोड़ में ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मीकांता हेमंत साहू छाया विधायक कुरूद, अध्यक्षता भरत नाहर उपाध्यक्ष जि. कांग्रेस कोमेटी विशिष्ट अतिथिगण संजय चंद्राकर प्र.अ. मतदाता जागृति मंच,सरपंच गौरी नेताम, जनपद सभापति परमेश्वरी महेंद्र साहू, घासी नेताम, जी.पी. कोसरिया, कोमल ध्रुव, संजय सिंह नेताम के करकमलों से शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर लक्ष्मीकांता साहू ने कहा जीवन जीने की विभिन्न विधाओं में खेल कूद का महत्वपूर्ण स्थान है। खेल हमारे शारीरिक क्षमता को प्रदर्शित करती है साथ ही केरियर के लिए श्रेष्ठ कड़ी है। किसी देश के प्रधानमंत्री को विश्व नही जानेगा लेकिन खिलाड़ी की पहचान विश्वव्यापी होता है। उड़न परी पी. टी.उषा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, डियागो माराडोना को ले ले जिसे सभी पहचानते है। वैसे ही हमारे भारत देश में क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल की तरह लोकप्रिय खेलों में कबड्डी शुमार है। अब तो बड़े बड़े ब्रांड मलटी नेशनल कंपनी के द्वारा प्रो कब्बड़ी लीग के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कब्बडी का आयोजन हो रहा है जहा इसकी लोकप्रियता देखते ही बनती है। कबड्डी ग्रामीण खेल कूद की जान है। 

ऐसे आयोजन से ही गांव में उत्साह का संचार के साथ एकता व भाईचारा की प्रगति उन्नति देखने को मिलती है। इस आयोजन के लिए आयोजक समिति के सदस्य व ग्रामवासियों को साधु वाद ज्ञापित करती हू।

भरत नाहर व संजय चंद्राकर ने ओलंपिक खेल कूद के लिए भूपेश बघेल जी के साथ ही कबड्डी के आयोजन के लिए ग्राम वासियों को बधाई दिए इस अवसर पर मंजुलता मनोज भतपहरी, लोकेश साहू, भागवत बंजारे, रति राम बंजारे, योगेश साहू, अशोक निर्मलकर, निराला साहू, शत्रुघ्न साहू, दीपक साहू, आयोजक मंडली के सदस्य गण व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments