Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़ी संस्कृति व परंपरा का महोत्सव है युवा महोत्सव - कविता योगेश बाबर

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी:- जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बापू पंढरी राव इंडोर स्टेडियम...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@धमतरी:- जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बापू पंढरी राव इंडोर स्टेडियम धमतरी में आयोजित किया गया कार्यक्रम में शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत सदस्य एवं वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर उपस्थित हुई उनके साथ जनपद अध्यक्ष श्रीमती गुंजा साहू भी उपस्थित थी कार्यक्रम में टास करके श्रीमती बाबर ने कबड्डी खो-खो एवं ग़ेडी दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया युवा महोत्सव में लगभग 950 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिन्होंने विभिन्न विधाओं में अपना हुनर दिखाया श्रीमती बाबर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु इस प्रकार के विभिन्न आयोजन कर युवाओं को उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए उचित अवसर एवं मंच प्रदान कर रहे हैं प्रदेश के पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

श्रीमती बाबर ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए अच्छे से अच्छा प्रदर्शन कर अपने ज़िले एवं प्रदेश का नाम ऊंचा करने की अपील की जिला स्तर पर स्थान पाने वाले खिलाड़ी संभाग एवं प्रदेश स्तर पर अपना प्रदर्शन करेंगे जिसका आयोजन आगामी 12 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर होगा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजनों का स्टाल भी लगाया गया था कार्यक्रम के इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रतिभागी युवा व्यायाम शिक्षक गण निर्णायक गण उपस्थित रहे।

No comments