छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- गुरुवार को परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती अवसर पर युवा प्रकोष्ठ सतनामी समाज ब्लॉक कुरुद...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप कुरुद:- गुरुवार को परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती अवसर पर युवा प्रकोष्ठ सतनामी समाज ब्लॉक कुरुद के तत्वाधान में सतनाम सन्देश यात्रा (शोभायात्रा) निकाली गई।
यह शोभायात्रा चंडीपारा जैतखाम से पुराना बाजार, सरोजिनी चौक, कारगिल चौक, साँधा चौक से पुनः सतनाम भवन डिपो रोड़ में समापन हुआ।
इस भव्य शोभायात्रा का विभिन्न संगठनों ने विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा में डीजे-धुमाल की मधुर ध्वनि में अखाड़ा,पंथी नृत्य आदि की भव्य प्रस्तुति हुई। मनखे-मनखे एक समान जय सतनाम-जय सतनाम का संदेश देते हुए समाजजनों ने समरसता व भाईचारे का संदेश दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में सतनामी समाज के विभिन्न प्रकोष्ठ के
पदाधिकारीगण, वरिष्ठ सामाजिक बन्धु गण, युवागण व बच्चे शामिल हुए।
No comments