Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम चर्रा हुआ कृष्ण मय,श्रीमद्भागवत कथा सुनने उमड़ रहे क्षेत्रवासी

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- सांसद आदर्श ग्राम चर्रा मे श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन पंचमुखी हनुमान मंदि...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- सांसद आदर्श ग्राम चर्रा मे श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण स्थल पर आयोजित है । कथावाचक आचार्य प्रमोद शास्त्री मानस केशरी भागवत भूषण कथा रत्न बेमेतरा वाले का प्रतिदिन दोपहर 1· बजे से 6 बजे तक ज्ञान गंगा प्रवाहित हो रही है ।

  व्यास पीठ से शास्त्री जी ने ध्रुव चरित्र और प्रहलाद चरित्र की पावन कथा में बताए कि कैसे एक छोटा सा बालक दृढ़ निश्चय से नारायण को प्राप्त कर लेता है । वराह अवतार और कृष्ण जन्म की कथा को भी रोचक तरीके से झांकी के द्वारा कथा सुनाई। कृष्ण जन्म , पूतना वध,कालिया मर्दन,गोवर्धन पूजा ,छप्पन भोग की कथा सुनाई।

 कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे ।

 मोक्षदायिनी अमृत कथा सुनने के लिए गुरुमुख सिंह होरा,श्रीमती प्रतिभा चंद्राकर, खिलेंद्र चंद्राकर,प्रहलाद चंद्राकर, एल पी गोस्वामी,शोभा यादव ,मुरारी यादव निरंजन साहू ,सोमप्रकाश साहू ,देवेंद्र दादर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन और श्रद्धालु जन उपस्थित रहे । कथा श्रवण लाभ के लिए आप स्नेहीजनों से आयोजन कृपाराम यादव एवं प्रदीप यादव कृष्णसखा परिवार ने निवेदन किया है ।

No comments