छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी:- पोषण बोड़ी अभियान के तहत उद्यानिकी विभाग धमतरी के माध्यम से ग्राम पंचायत गागरा में किसानों को आल...
मुकेश कश्यप@धमतरी:- पोषण बोड़ी अभियान के तहत उद्यानिकी विभाग धमतरी के माध्यम से ग्राम पंचायत गागरा में किसानों को आलू बीज का वितरण कविता योगेश बाबर जिला पंचायत वन समिति सभापति के कर कमलों से किया गया इस योजना का मुख्य उद्देश्य उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देना है जिससे किसान अपनी बाड़ी में फल पूल और सब्ज़ी का अधिक से अधिक उत्पादन ले सकें इस योजना के द्वारा उन्नत किस्मों के बीज छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों को उपलब्ध कराए जाते हैं जिससे की किसान अधिक से अधिक पैदावार ले सके व आत्म निर्भर बनें ग्राम गागरा में कुल 115 किसानों को पंजीकृत कर प्रति किसान पाँच किलो आलू बीज का वितरण किया गया श्रीमती बाबर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को उनकी ज़रूरतों के हिसाब से सभी प्रकार के अनाज फल फूल सब्ज़ी का उत्पादन स्वयं के खेतों एवं बाड़ियों में करना चाहिए जिससे कि उनकी बाज़ार पे निर्भरता ख़त्म हो तथा वे अपनी स्वयं की ज़मीनों में खाने पीने की सभी प्रकार के फसलों का उत्पादन ले सकें कार्यक्रम के इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच जमुना बाई ध्रुव मनोज कुमार ध्रुव ग्राम पंचायत सचिव हेम लाल साहू उद्यानिकी विभाग से नरेश पाल एवं बड़ी संख्या में किसान गण उपस्थित होकर बीज वितरण का लाभ प्राप्त किए ।
No comments