Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

प्रभु श्री राम हमारे आराध्य एवं उनका जीवन प्रेरणा प्रद है - कविता योगेश बाबर

डाही में क्लस्टर स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का शुभारंभ कविता कांति एवं गोविंद ने किया, मुकेश कश्यप@धमतरी:- ग्राम डाही में क्लस्टर स्तरीय राम...

डाही में क्लस्टर स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का शुभारंभ कविता कांति एवं गोविंद ने किया,

मुकेश कश्यप@धमतरी:- ग्राम डाही में क्लस्टर स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया प्रभु श्रीराम के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों श्रीमती कान्ति सोनवानी अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती कविता योगेश बाबर सभापति वन समिति जिला पंचायत श्री गोविंद साहू सभापति सहकारिता जिला पंचायत के कर कमलों से हुआ डाही क्लस्टर के अंतर्गत नौ ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है राज्य की छत्तीसगड़िया भूपेश बघेल सरकार द्वारा कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहित करने हेतु इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जो कि प्रशंसनीय है क्लस्टर स्तर पर प्रथम आने वाली मंडली ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगी ब्लॉक स्तर के पश्चात जिला स्तर पर तत पश्चात राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने का मौक़ा मिलेगा जिसे मुख्यमंत्री के कर कमलों से 5लाख रुपये की राशि का इनाम प्राप्त होगा छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गाँव ग़रीब और किसानों के हित में अनेक निर्णय ले रहे हैं हर गाँव में राजीव मितान क्लब का गठन कर खेलों के माध्यम से ग्रामीण छुपी हुई प्रतिभाओं को उभार रहे हैं।

उसी प्रकार कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में लोगों को मौक़ा देकर ग्रामीण संस्कृति परंपरा एवं धर्म के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं उपस्थित समस्त अतिथियों ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम का जीवन त्याग तपस्या और बलिदान का जीता जागता उदाहरण है और रामायण हमारे हिंदू संस्कृति एवं धर्म का एक ऐसा ग्रंथ रहा है जिसका पठन पाठन एवं वाचन प्रत्येक घर में किया जाना चाहिए और इस ग्रंथ में उल्लेखित अच्छाइयों को ग्रहण करके अपने जीवन रुपी इस भवसागर से पार लगाना चाहिए कार्यक्रम की इस अवसर पर आयोजन समिति के समस्त सदस्य ग्राम पंचायत डाही सरपंच बसंत ध्रुव खमरिया सरपंच रविकुमार ध्रुव जुनवानी सरपंच रीतेश कुमार नगारची गेंदलाल गंगबेर अंगारा धरम सिंह ध्रुव एवं बड़ी संख्या में क्लस्टर के ग्रामों के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

No comments