छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरुद:- हिमांचल प्रदेश व भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत का परिणाम आने के बाद कुरुद कांग्...
कुरुद:- हिमांचल प्रदेश व भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत का परिणाम आने के बाद कुरुद कांग्रेसियों ने पुराना बाजार में जमकर आतिशबाजी करते हुए व आपस मे मिठाई बांटकर जश्न मनाया।
विदित है कि आज जारी परिणाम अनुसार हिमांचल प्रदेश में ऐतिहासिक जीत और भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की शानदार जीत हुई है। इस जीत की खबर मिलते ही कांग्रेसियों में हर्ष का माहौल आने लगा व सभी ने एकदूसरे को बधाई दी ।
कांग्रेसियों में कहा कि यह जीत कांग्रेस सरकार के मजबूत जनाधार को दर्शाती है। भानुप्रतापपुर में मिली जीत को सभी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विकास कार्यों व जनकल्याण कारी कार्यो का परिणाम बताया। आज भूपेश सरकार की सक्रि यता के कारण ही प्रदेश मे विकास कार्यों की इबारत लिखी जा रही है।कांग्रेस आज मजबूत जनाधार के साथ जनसेवा में आगे बढ़ रहा है। जिसका परिणाम सबके सामने है।आगामी समय मे विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह हम बहुमत के साथ सफलता का झंडा लहराएंगे।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी प्रहलाद चन्द्राकर ,सुरेंदर सिंह गुरूदत्ता, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेशर साहू ,कुरुद मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ,नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ,सभापति डुमेश साहू,कुरुद युकां विधानसभा अध्यक्ष व पार्षद देवव्रत साहू,पार्षद उत्तम साहू,एल्डरमैन मनोज अग्रवाल,ब्लॉक कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू,महामंत्री पप्पू राजपूत ,लव चन्द्राकर ,प्रवक्ता योगेश चन्द्राकर ,सन्तोष प्रजापति , मुकेश कश्यप ,एनएसयूआई प्रदेश सचिव योगेश साहू, युकां विधानसभा उपाध्यक्ष भारतभूषण साहू,रामप्यारे साहू, एनएसयूआई जिला महासचिव योगेश निर्मलकर ,पुराणिक साहू ,पृथ्वी साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मुकेश कश्यप ने दी।
No comments