Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

लक्ष्मीकांता हेमंत साहू ने सरस्वती साइकिल योजना के तहत बेलौदी स्कूल में किया वितरण

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद:- छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल वितरण समारोह ग्राम बेलोदी में हायर सेकंडरी स्कूल के बालिक...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरूद:- छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल वितरण समारोह ग्राम बेलोदी में हायर सेकंडरी स्कूल के बालिकाओं के वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मीकांता हेमंत साहू छाया विधायक कुरूद व विशिष्ट अतिथि गण की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर श्रीमती साहू ने कहा कांग्रेस नीत भूपेश बघेल सरकार ने इस योजना के तहत 2002 गरीबी रेखा के सर्वे के आधार पर इस योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है जो कबीले तारीफ है। मैं छात्र छात्रा ओं से निवेदन करूंगी अध्ययन में अपना श्रेष्ठ रहे। क्योंकि जो आज वर्तमान स्थिति में उच्च शिक्षित है उनका भविष्य उज्ज्वल है। मानव जीवन का यदि सबसे अनमोल धन है ओ है शिक्षा जिसे कोई नही चूरा सकता। उच्च शिक्षा के बल पे आप क्या जमी आसमान छू सकते है। इंटरनेट मोबाइल समय की मांग है कोरोना काल ने आनलाइन पढ़ाई हेतु सभी के हाथो में मोबाइल पकड़ा दिया लेकिन स्टूडेंट इसका दुरुपयोग कर रहे है। 

मोबाइल का उपयोग छात्र छात्राएं सिर्फ शिक्षा अध्ययन के लिए करे ताकि आप अपना भविष्य बेस्ट रहे, इस अवसर पर हेमंत साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस धमतरी, कुसुमलता साहू जिला प. सदस्य, वीरेंद्र साहू पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जनपद सदस्य लिलेश्वरी पाल, सरपंच पाल जी ने छात्राओ को बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रेषित किए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गण नारायण साहू, तिलक राम साहू, व आभार भुनेश्वर साहू शाला समिति अध्यक्ष द्वारा किया गया । इस अवसर पर बीआरसी प्रमुख देवांगन जी प्रिंसिपल ठाकुर जी वाइस प्रिंसिपल अशोक पटेल, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम साहू, उमेंद्र साहू, समिति के सदस्य काशी राम साहू, छवि ध्रुव, शिव पाल, समस्त शिक्षक गणछात्र छात्राये उपस्थित रहे।

No comments