छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- आज नियमित टिकाकरण के तहत नगर पंचायत कुरूद के वार्ड क्रमांक15 के देवार बस्ती एवं अटल आवास के बच्चों ...
मुकेश कश्यप कुरूद:- आज नियमित टिकाकरण के तहत नगर पंचायत कुरूद के वार्ड क्रमांक15 के देवार बस्ती एवं अटल आवास के बच्चों को टिकाकरण किया गया इस अभियान में उपस्थित जीवनदीप स्वास्थ्य समिति सदस्य संतोष प्रजापति ने कहा कि हम सभी को अपने बच्चों को टिकाकरण करवाना चाहिए इससे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है बच्चों सही विकास होता है इस अवसर पर उपस्थित रुपमति नेताम मितानिन अश्विनी कश्यप एवं वार्डवासी उपस्थित थे।
No comments