Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

धौराभाठा में कबड्डी का समापन.....स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है - कविता योगेश बाबर

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप धमतरी:- आदर्श नव युवा क्रीड़ा कबड्डी मंडल ग्राम धौराभाठा एवं स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के तत्व...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप धमतरी:- आदर्श नव युवा क्रीड़ा कबड्डी मंडल ग्राम धौराभाठा एवं स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के तत्वाधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया द्वितीय दिवस समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती कविता योगेश बाबर सभापति वन समिति जिला पंचायत धमतरी थीं कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रजेश जगताप पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य थे विशिष्ट अतिथि श्रीमती किरण मुरली सिन्हा सरपंच ग्राम पंचायत धौराभाठा नवीन जगताप रोशन बाबर राम नाथ ध्रुव खिला नंद साहू विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे आयोजन समिति द्वारा अतिथियों के स्वागत सत्कार के उपरांत सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती बाबर ने कहा कि कबड्डी का खेल हमारे भारत की संस्कृति व परंपरा का बहुत ही पुराना खेल है जो की विलुप्त होने के कगार पर जा रहा था लेकिन आज वर्तमान में कबड्डी एक नए रूप व स्वरूप में वापस फिर से लोकप्रिय होते जा रहा है आज कबड्डी का यह खेल भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में खेला जाने लगा है एवं जाना जाने लगा है इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है उन्होंने कहा कि मनुष्य को स्वस्थ जीवन जीना है तो खेल कूद एवं व्यायाम को अपने जीवन में अपनाना होगा।

क्योंकि खेल कूद एवं व्यायाम से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है और स्वस्थ मन में अच्छे विचार और अच्छी भावना जागृत होती है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड महामारी से लड़ना है तो लोग टीकाकरण अवश्य कराएं कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया इस अवसर पर ग्राम विकास समिति के सभी पदाधिकारी गण एवं आदर्श युवा क्रीड़ा मंडल के अध्यक्ष रमेश ध्रुव उपाध्यक्ष नीलकण्ठ ध्रुव कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश सोरी सचिव शेखर मण्डावी सह सचिव पुना राम ध्रुव ओमकार ध्रुव शिव कुमार ध्रुव बल्ला ध्रुव भगवान सिंह अघनुराम ध्रुव लीला राम ध्रुव नकुल मिथलेश छन्नू लाल साहू विजय साहू तुलसीराम सोरी गयाराम ठाकुर दानी राम साहू मुरली सिन्हा बहुर सिन्हा तेज़ राम महिपाल दसवंत कुंजाम ग़ौर सिंह कुंजामएवं जय कुमार नेताम एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे ।

No comments