Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

स्काउट्स गाइड्स रोवर्स रेंजर्स के बच्चों के द्वारा किया जा रहा सेवा कार्य

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स विकास खंड स्थानीय संघ कुरूद के तत्वाधान में एफ एम कोया विकास खंड शिक्षा ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरुद:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स विकास खंड स्थानीय संघ कुरूद के तत्वाधान में एफ एम कोया विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं पदेन सहायक जिला आयुक्त कुरूद के निर्देशन एवं डी के साहू सचिव के नेतृत्व में विकासखंड के विद्यालयों शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कातलबोड़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरमुडि़या, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थूहा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुदगुदा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहदहा, सनराइज मॉडल स्कूल कुरूद, केसीपीएस कुरूद के स्काउट्स, गाइड्स रोवर एवं रेंजर के द्वारा सुप्रसिद्द कथा वाचक परम पूज्या जया किशोरी जी के भागवत कार्यक्रम खूल मेला मैदान कुरूद में प्रतिदिन सेवा कार्य प्रदान किया जा रहा है। ज्ञात हो कि स्काउटिंग में जीवन कौशल, व्यवहारिक, सामाजिक, मानवता, समाज सेवा, देशभक्ति, व्यक्तित्व विकास आदि सिखाया जाता है। साथ ही राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कार तक के पाठ्यक्म में समाज सेवा की गतिविधियाँ कराये जाते है। स्काउटिंग में व्यक्तित्व विकास, सेवा के रूप में माता-पिता एवं बड़ों की आज्ञा मानना, किसी व्यक्ति का पता बताना, पौधों को पानी देना, दोस्तों की मदद करना आदि समाहित है।

     भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का उद्देश्य अपने कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण के द्वारा युवाओं को अनुशासित, स्वावलंबी एवं बहुमुखी प्रतिभा संपन्न बना कर देश व समाज को सुयोग्य नागरिक प्रदान करना है। इसी कडी़ में स्काउटिंग की गतिविधियां बच्चों को अंदर से सुसज्जित एवं व्यवस्थित करने का एक सशक्त माध्यम है। साथ ही सेवा भाव को विकसित कर बच्चों को राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए तैयार किया जाता है। स्काउट का संगठन हमेशा से ही समाज का मार्गदर्शक व पथ प्रदर्शक रहा है। 

 भारत स्काउट्स एवं गाइड्स देश के युवाओं का सबसे बडा वर्दीधारी अराजनीतिक संगठन है। इस संगठन में नैतिकता व सामाजिकता की भाव को समावेश करना सिखाया जा

 जीवन के लिए स्काउटिंग अत्यंत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे आत्मविश्वास में बढोतरी के साथ जीवन मे आने वाले संघर्षों में सफलता कैसे प्राप्त हो यह भी ज्ञान प्राप्त होता है।

स्काउट्स एवं गाइड्स के सेवा कार्य के लिए एफ एम कोया विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुरूद, भानु चंद्राकर अध्यक्ष बोल बम सेवा समिति, मनेश कुमार सिंग प्राचार्य सेजेश, मनीष साहू, मिथिलेश सिन्हा, राजेश पांडे, वीणा खत्री, अरुणा नेताम हेमलता साहू, धनंजय ठाकुर, सुशीला निर्मलकर, श्रवण साहू ,डी के साहू, शीला साहू, श्याम शंकर चंद्राकर, कमल नारायण देवांगन, मुकेश पटेल प्रभाकर सिंह ,ताकेश्वर पांडेय, कमल नारायण यादव, ललिता पटेल, हरिशंकर नेताम, दुर्गेश द्विवेदी, एस कुमार साहू, के के सिंगसर्वे, टोमन यादव आदि ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

No comments