Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कृषि उपज मंडी समिति कुरूद में अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने किया ध्वजारोहण

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरुद:- कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति कुरूद में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अध्यक्ष नीलम चंद्राकर ने ध्वजारोहण किया। ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरुद:- कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति कुरूद में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अध्यक्ष नीलम चंद्राकर ने ध्वजारोहण किया। झंडा रोहन पश्चात् ई-नाम (राष्ट्रिय कृषि बाजार) में अंतर मंडी व्यापार किये जाने के फलस्वरूप नरेश केला (प्रो.केला राइस इंडस्ट्रीज) को छतीसगढ़ के ई-नाम मंडियों में कुल 40270 क्विंटल धान का व्यापार करने पर नीलम चंद्राकर अध्यक्ष, कृषि उपज मंडी समिति कुरूद द्वारा प्रतिक चिन्ह भेट कर उत्कृष्ट व्यापारी के रूप में सम्मानित कर बधाई दिए।

केला ने सम्मान प्रदान करने पर मंडी बोर्ड रायपुर, कृषि उपज मंडी कुरूद एवं सभी कर्मचारियों की धन्यवाद् ज्ञापित किया। 

इस अवसर पर राजकुमार रात्रे मंडी सचिव, योगेश चंद्राकर, मोहन अग्रवाल, सुरेश महवर, नरेश केला अजय केला, डी. के. सिंह पूर्व मंडी सचिव, बसंत सिन्हा, चिन्ताराम सिन्हा, डुगेश साहू, सुनील चंद्राकर मंडी हमाल एवं मंडी कर्मचारी पन्नालाल सिन्हा, अशोक पटेल, सरोज देवांगन, लातिश कुमार सेन, आशीष शर्मा, किशन लाल निषाद, चुम्मन लाल साहू , बालाराम चंद्राकर, तीरथ सिन्हा, अमित बघेल, जीतेन्द्र पटवा, प्रदीप चेलक, रमेश दुबे, जीतेन्द्र निर्मलकर, शेखर साहू, तेजेंद्र सिन्हा, खुबलाल सिन्हा, महेश देवांगन, कृष्णा सिन्हा एवं अन्य कर्मचारी गन उपस्थित थे। उक्त जानकारी चुम्मन लाल साहू ने दिय।

No comments