Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

केसीपीएस कुरुद में गणतंत्र दिवस एवं बसन्त पंचमी महोत्सव की धूम

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- कलीराम चन्द्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में 74वीं गणतंत्र दिवस एवं बसन्त पंचमी महोत्सव बड़े ही धूम ध...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- कलीराम चन्द्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में 74वीं गणतंत्र दिवस एवं बसन्त पंचमी महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों के द्वारा ध्वजारोहण एवं मार्च पास्ट परेड की सलामी ली गई। तत्पश्चात् सरस्वती पूजन के बाद विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समा ही बांध दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामूहिक गीत, नृत्य एवं नृत्य नाटिका झाँसी की रानी एवं देश भक्ति गानों ने दर्शक दीर्घा के दिलों में देशभक्ति की भावना का संचार कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थीयों ने प्रस्तुति प्रदान की । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला विकास समीति के उपप्रबंधक श्री योगेश चन्द्राकर एवं विशिष्ट अतिथि ऋषिकेश सोनी एवं चन्द्रहास सिन्हा (पूर्व आर्मी), विकास चन्द्राकर एवं अध्यक्षता प्राचार्य श्री देवलाल यादव ने किया। प्राचार्य ने 26 जनवरी के उपलक्ष्य में विद्यालय की वार्षिक रिर्पोट एवं उपलब्धि की ओर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन रेखा सिन्हा करन सिन्हा ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमंत सोनी, अश्वन सिन्हा, कमल नारायण यादव, सुनिती किरन, राकेश यादव, प्रीतेश साहू, वीना सिन्हा, विनीता अहिरवार (संगीत नृत्य शिक्षक), आशिष साहू (संगीत शिक्षक) एवं सभी शिक्षकों का योगदान रहा। इस कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन रामनारायण चन्द्राकर ने किया।

"लईका मड़ई खेल प्रतियोगिता" में, केसीपीएस बना ओवरऑल चैम्पियन

प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा लइका मड़ई के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिता में केसीपीएस के विद्यार्थीयों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैम्पियन शीप में अपना नाम दर्ज किया साथ ही विकासखंड स्तरीय दौड़, शॉट पूट में प्रथम स्थान एवं बालिका -बालक वर्ग खो-खो अंडर 16 में द्वितीय स्थान एवं कबड्डी अंडर 13 द्वितीय स्थान एवं अंडी 16 बालक तृतीय स्थान प्राप्त किया। 22वीं राज्येय स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता बैडमिंटन एवं बेस बॉल में प्रथम स्थान, बॉलीबॉल में द्वितीय स्थान एवं क्रिकेट, डॉस बॉल, हैंडबॉल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि के द्वारा इन होनहार एवं प्रतिभावान छात्रों को पुरूस्कृत किया गया।

No comments