छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरुद:- रविवार को जिला ओबीसी कांग्रेस महामंत्री ,जीवनदीप स्वास्थ्य समिति सदस्य समाजसेवी सन्तोष प्रजापति के जन्मदिन क...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
कुरुद:- रविवार को जिला ओबीसी कांग्रेस महामंत्री ,जीवनदीप स्वास्थ्य समिति सदस्य समाजसेवी सन्तोष प्रजापति के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस भवन में जनप्रतिनिधियों ,कांग्रेसजनों व आमजनों ने सभी की उपस्थिति में सन्तोष से केक कटवाकर जन्मदिन की खुशियां बांटी।सभी ने उनके निरन्तर सक्रियता, समरसता व सेवा भाव की तारीफ की एवं उन्हें निरन्तर आगे बढ़ने के लिये आर्शीवाद दिया।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी प्रहलाद चन्द्राकर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेशर साहू,ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा,नगर पंचायत सभापति मनीष साहू,युकां विधानसभा अध्यक्ष व पार्षद देवव्रत साहू,पार्षद उत्तम साहू,ब्लॉक कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू,ढालू राम साहू ,मुकेश कश्यप, युकां उपाध्यक्ष भारतभूषण साहू, जितेंद्र साहू, सेवाराम साहू,ऐश्वर्य साहू, शिवांश साहू, लक्ष्मी नारायण साहू,सेवाराम साहू, प्रहलाद चन्द्राकर, श्रीराम गुरुजी, लक्ष्मी नारायण साहूव रिक्शा चालक पंचू साहू, रामजी जांगड़े, गोलू ढीमर ,सदद्दर खान ,दुखहरन नगारची ,पुरुषोत्तम देवांगन
आदि उपस्थित रहे।यह जानकारी मुकेश कश्यप ने दी।
No comments