Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

पटेल समाज ने धूमधाम से मनाई शाकंभरी जयंती

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरूद:- तहसील कोसरिया समाज कुरूद इकाई के द्वारा मां शाकंभरी पूजा एवं महात्मा ज्योतिबा फूले जी की मूर्ति अ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरूद:- तहसील कोसरिया समाज कुरूद इकाई के द्वारा मां शाकंभरी पूजा एवं महात्मा ज्योतिबा फूले जी की मूर्ति अनावरण का आयोजन किया गया।

         कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किए कुरूद मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर एवं तारिणी चन्द्राकर सभापति जिला पंचायत धमतरी। माता शाकंभरी जयंती कुरूद में शामिल होने आसपास के समाज के करीब सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, समाज के लोगों ने विशेष पूजा-अर्चना कर स्थापित कलशों की फेरी निकाली, मुख्य रास्तों से होते हुए वापस पूजा स्थल तक आकर समाप्त हुई। भारतीय हिंदू परिधान में सुसज्जित नन्ही बालिकाओं ने कलश को सर में धारणकर गांव का भ्रमण किया। समाज का मानना है कि मां शाकंभरी के कलश को ग्राम में घुमाकर दर्शन करने पर संपूर्ण क्षेत्र में खुशहाली और समृद्धि आती है।

               मुख्यातिथि नीलम चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में समाज वरिष्ठ नागरिक समाज जनों को सम्बोधित करते हुए उन्हें सामाजिक कार्यक्रमों में बड़ चढ़ कर सहभागिता लेने के लिए प्रेरित किया एवं शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि कोसरिया मरार, पटेल समाज के लोग बहुत मेहनत और लग्न से सब्जियों का उत्पादन करते आ रहे हैं। उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया कि वे राज्य शासन की बाड़ी योजना का फायदा उठाकर और अधिक अच्छे से और कम लागत पर सब्जियों का उत्पादन कर सकते हैं! आगे उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले हमारे देश के एक महान समाज सुधारक, लेखक, दार्शनिक और क्रांतिकारी कार्यकर्ता थे, इन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे जातिगत भेदभाव, छुआछूत, बाल विवाह आदि का घोर विरोध किया और साथ ही नारी शिक्षा और विधवा विवाह का समर्थन भी किया था। उन्होंने मां शाकंभरी पूजा एवं महात्मा ज्योतिबा फूले जी की मूर्ति अनावरण की बधाई व शुभकामनाएं दी !! 

          कार्यक्रम अध्यक्षता के रूप में शामिल हुए सुखऊ राम पटेल, विशिष्ट अतिथि रहे बंसी लाल पटेल प्रदेश संरक्षक मरार समाज, राजेन्द्र नायक पटेल ,मिश्रीलाल पटेल,वासुदेव पटेल, पवन पटेल, बेसाखू पटेल, सियाराम पटेल, किसन पटेल, राजाराम पटेल, अनिल कमलवंशी, भोजराज पटेल, धनेश्वर पटेल,राधेलाल पटेल, भगलू पटेल, मैनू पटेल, चमरू पटेल, सुखसिंग पटेल, विजय पटेल, हिरा पटेल, धुरसिंग पटेल, रामअवतार पटेल, गिरिवर पटेल, लाला पटेल, भागवत चंद्रवंशी, सुखदेव विश्वकर्मा, लालजी चंद्रवंशी सहित समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

No comments