Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सोरम से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ....बेलतरा, बोरिदखुर्द, नवागांव खुर्द, श्यामतराई में घर घर लोगो से किया सम्पर्क

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी:- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी ग्रामीण के तत्वधान में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान जारी है जो आज ग्राम सोर...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@धमतरी:- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी ग्रामीण के तत्वधान में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान जारी है जो आज ग्राम सोरम में गांव की ईष्ट देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी जी छायाचित्र में माल्यार्पण कर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थित में शुभारंभ हुआ। नेताओं ने घर घर जाकर हाथ जोड़ते हुए भूपेश बघेल सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया, ₹2500 में धान खरीदी की गई, किसानों की जलकर माफ किया गया, 45 लाख से अधिक वन अधिकार पट्टा का पुनिरीक्षण कर पट्टा आंबटन शुरू किया, राजीव गांधी किसान न्याय योजना में धान, मक्का, गन्ना, कोदो, दलहन, तिलहन उत्पादक किसानों को प्रतिवर्ष 9000 सहायता। एवं केंद्र सरकार की असफलताओं को पाम्पलेट के माध्यम से लोगों को बताये। 

आज यह हांथ जोड़ो अभियान सोरम, बेलतरा, बोरिदखुर्द, नवागांव खुर्द में भ्रमण करते हुए ग्राम श्यामतराई में समाप्त देर शाम समाप्त हुआ. ग्रामीण भूपेश सरकार के कार्यों से खुश नजर आए. इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, दुग्ध संघ अध्यक्ष विपिन साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर, मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू, युवा नेता आनंद पवार, वरिष्ठ नेता अरविंद दोशी, जिला पंचायत सभापति कविता बाबर, जोन प्रभारी गौरी शंकर पांडे, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार, वरिष्ठ नेता योगेश बाबर, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, जोन अध्यक्ष जीवराखन देवांगन, मोहित देवांगन, विक्रांत पवार, योगेश शर्मा, सेक्टर अध्यक्ष अर्जुन साहू, जनपद सदस्य, अनुपमा साहू, युवा नेता तोगु गुरूपंच, हित्तु गंगवीर, पेखनलाल साहू, बीसेलाल साहू, तोमेश साहू वीणा देवांगन, गणेश्वरी कॉमडे, शास्त्री सोनवानी, लक्की जैन, नीलकंठ साहू, आशीष बंगानी, लक्ष्मीकांत साहू, पारसमणि साहू, जय श्रीवास्तव, गजेंद्र साहू, भागबली साहू, पुनारद साहू, जोहराबाई, पुराणिक साहू, सुखराम साहू, साहू, गोपाल साहू, मयाराम चक्रधारी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments