Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जिले स्काउट्स, गाइड्स, रोवर, रेंजर्स राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन व्यक्तित्व विकास साहसिक शिविर में भागीदारी हेतु पलवल हरियाणा रवाना

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में बृजेश बाजपेई जिला शिक्षा अधिकार...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@धमतरी:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में बृजेश बाजपेई जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त के निर्देशन, जिला संघ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन एवं डी के साहू जिला सचिव के नेतृत्व में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ धमतरी के स्काउट्स गाइड्स रोवर्स एवं रेंजर्स स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के वित्त अनुदान से दिनांक 30 जनवरी से 3 फरवरी 2023 तक भारत स्काउट्स एवं गाइड्स से. री. नेशनल यूथ कांप्लेक्स गदपुरी जिला पलवल हरियाणा में आयोजित राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास साहसिक शिविर में भाग लेने के लिए रवाना हुए। 

इस साहसिक शिविर में जिला से 10 स्काउट्स 10 गाइड्स एवं दो प्रभारी कुल 22 प्रतिभागियों का दल भाग ले रहे हैं । स्काउटिंग सेवा का एक सशक्त माध्यम है। साथ ही बच्चों को स्वयं के व्यक्तित्व विकास हेतु विविध प्रकार के अवसर प्रदान करता है। एक ओर जहां समाज में विभिन्न प्रकार की कुरूतियां जन्म ले रही हैं तो दूसरी ओर स्काउटिंग का यह संगठन जीवन जीने की कला सिखाते हुए बच्चों के अंदर सुनागरिक बनाने के गुण विकसित कर रही है। स्काउटिंग के इस प्रशिक्षण में बच्चों को साहसी, विश्वसनीय होना,प्रकृति प्रेमी, सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करने में सहायक होना, मितव्यई बनना, दूसरों की सहायता करना, विनम्र बनाना आदि सिखाया जाता है। 

ब्रजेश बाजपाई जिला शिक्षा अधिकारी, आलोक जाधव जिला मुख्य आयुक्त, विनोद पांडे जिलाध्यक्ष, संजय जैन, नीरज रणसिंह, गणेश साहू, विनीता मगर, अंजली दुबे, नम्रता पाठक उपाध्यक्ष, डी के साहू जिला सचिव, हनुमान वर्मा कोषाध्यक्ष, टिकेश्वर पांडे सह सचिव, रजनी जगताप संयुक्त सचिव, जीवन लाल साहू डीटीसी, शशि बंछोर डीटीसी गाइड, नेम लाल गंगेले डीओसी स्काउट, मंजूषा साहू भरत लाल साहू एवं योगेश्वर साहू वरिष्ठ सलाहकार, मोहित बनपेला, दुधेश्वर साहू, मानसिंह कपूर, शीला साहू आजीवन मनीष साहू अध्यक्ष कुरूद, नेतू राम यादव अध्यक्ष धमतरी, बाल गोविंद साहू अध्यक्ष महेंद्र ने ग्राम अध्यक्ष नगरी ,आर एन मिश्र विकास खंड शिक्षा अधिकारी कुरूद, के पी साहू विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी, अमित तिवारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी धमतरी, मनीष विकास खंड शिक्षा अधिकारी मगरलोड ,राजेश पांडे बीआरसीसी कुरूद, डी आर बंजारे ,कमल नारायण यादव, मेनका निषाद, प्रभाकर सिंग, बालमुकुंद साहू, वीणा खत्री, लच्छीराम साहू ,हरीश चंद्र नेताम ,मिथिलेश सिन्हा,पुषु दीवान ,दीपमाला साहू, संतोष कुमार, मुकेश पटेल, दीनानाथ पांडे, दुर्गेश द्विवेदी, ऐस कुमार साहू, बुंदेश साहू, संतोष कुमार, जितेंद्र सुधाकर संतोष कंवर, सोहन लाल साहू, अर्चना नाग, लोकपाल साहू, तारकेश्वर पांडे, विनोद दीवान, फ्यूना बंजारे, ललिता पटेल आदि ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

No comments