Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

खरतुली में त्रि दिवसीय मानसगान में शामिल हुई - कविता योगेश बाबर

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी:- ग्राम खरतुली में त्रिदिवसीय भव्य मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम विकास समिति एवं समस्त ग्राम व...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@धमतरी:- ग्राम खरतुली में त्रिदिवसीय भव्य मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम विकास समिति एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित किया गया इस आयोजन में अतिथि के रूप में जिला पंचायत वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर ने आयोजन समिति के अतिथि आमंत्रण पर अपनी उपस्थिति दी उन्होंने अपने अतिथि उद्बोधन में कहा कि प्रभु श्री राम चंद्र जी हमारे आदर्श हैं उन्हें हम मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नाम से भी जानते हैं मर्यादा शब्द की उपाधी प्रभु को इसलिए प्राप्त हुई क्यों की उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मर्यादित रहकर अपने माता पिता और सभी छोटे बड़े लोगों का सम्मान करते हुए व्यतीत किया इस प्रकार के

आयोजन से ही सभी लोगों को धर्म के बारे में जानकारी मिलती है एवं उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा मिलती है उन्होंने कहा कि हमें यह जो मनुष्य तन प्राप्त हुआ है इसे मोक्ष व मुक्ति तभी प्राप्त हो सकती है जब हम अपने धर्म के बताए रास्ते पर चल कर कुछ पुण्य के कार्य करते हुए इस मानव जीवन की भवसागर से पार हो सकते हैं कार्यक्रम के इस अवसर पर सरपंच श्री दिनेश सिन्हा सरपंच रामायण लाल चंदूलाल साहू या यादो राम अर्जुन साहू पंच राम सिन्हा ईश्वर साहू तिजु राम साहू अध्यक्ष साहू समाज बलराम साहू भारत लाल साहू अध्यक्ष खिलानंद साहू कमलेश साहू दशरथ साहू मान सिंह ठेलेन्द्र एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं श्रोतागण उपस्थित थे।

No comments