छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप धमतरी:- वात्सल्य सृजन यूथ ऑर्गनाइजेशन छत्तीसगढ़ के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह समारोह के अंतर्गत...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप धमतरी:- वात्सल्य सृजन यूथ ऑर्गनाइजेशन छत्तीसगढ़ के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह समारोह के अंतर्गत ग्राम डाही में सम्मान समारोह का आयोजन राजगीत के साथ किया गया जिसमे देश के सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबल, उत्कृष्ट शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, मितानिन ,स्वास्थ्य कार्यकर्ता ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिकाका सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संस्था के अध्यक्ष व युवा कवि एवं साहित्यकार यशपाल साहू "राणा" ने अपने वक्तव्य में युवाओं को विवेकानंद जी के शक्तिदायीं विचार को रखते हुए कहा कि जीवन लक्ष्य तय कर उसे हासिल करने के लिए दृढ़निश्चय, संकल्पित होकर सशक्त योजना निर्माण कर निरन्तर प्रयास करते रहने की बात कही। हम युवा होने के नाते भारत की उन्नति समृद्धि के लिए क्या कर सकते है इस विषय में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा भारत के लोग अपने ही अध्यात्म,
ज्ञान दर्शन, वैज्ञानिकता पर हीन भावना रखने के कारण अपने आप में कमजोर महसूस कर हीनता बोध रखते हुए आगे न बढ़ पाने की बात कही। स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से जुड़े प्रसंगों को रखते हुए यशपाल साहू ने कहा युवाओं को आगे बढ़ने के लिए निरंतर अभ्यास व गहन अध्ययन करने की रुचि बढ़ानी होगी ताकि व्यक्ति अपने श्रेष्ठ व सफल व्यक्ति बनने का सफर पूर्ण कर सके। विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम प्रभारी शीतलेश साहू ने संस्था के द्वारा पूरे राज्य में निरंतर चलने वाली गतिविधि सेवा कार्य, स्वछता अभियान, कौशल विकास प्रशिक्षण, कैरियर मार्गदर्शन शिविर, रक्तदान, निशुल्क चिकित्सा शिविर, योग शिविर, खेल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह अनेक कार्यो को विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षक विमल पटेल ने स्वामी जी के विचरों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया गया। उदबोधन के बाद सैनिक रूपेंद्र मनहरे, शिक्षक विमल पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन साहू,मनोहर पटेल,गजाधर पटेल, मितानिन एमा खरे,रेखा सोनवानी,रेखा ध्रुव, प्रेमिन पटेल,बिसंतीन खरे, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता जैन बाई,तारा खरे पेंटिंग व काफ्टवर्क के लिए दुर्गा देवांगन,जीतेश्वरी साहू,डीगेश्वर पटेल, जागृति,भिलेश का सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम में लक्ष्मण,दीपक,मनीष, खिलेश,योगेश,विक्की, खेमराज, हेमलाल, नेमसिंग, पुरोहित, तिलक पटेल एवं ग्राम के वरिष्ठ जनों का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम का मंच संचालन सचिव अनरुद्ध पटेल व आभार प्रदर्शन राजेंद्र साहु कार्यकारिणी सदस्य के द्वारा किया गया।
No comments