Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

रामायण में त्याग तपस्या स्नेह व बलिदान का सजीव चित्रण है - कविता योगेश बाबर

         खरेंगा के त्रि दिवसीय मानस गान सम्मेलन में कविता         शामिल हुई,   छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी:- ग्राम खरेंगा में त्र...

        खरेंगा के त्रि दिवसीय मानस गान सम्मेलन में कविता         शामिल हुई,

 छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@धमतरी:- ग्राम खरेंगा में त्रि दिवसीय छत्तीसगढ़ स्तरीय भव्य मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके द्वितीय दिवस में अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता योगेश बाबर जिला पंचायत सदस्य थीं समारोह के इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती बाबर ने कहा कि ग्राम खरेंगा महानदी के पावन तट पर स्थित ग्राम हैं और मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन श्री राम जानकी के संदेश एक प्रयास महिला मानस परिवार के द्वारा किया गया है जिसकी समस्त सदस्य महिलाएँ हैं उनके द्वारा ही इस कार्यक्रम का आयोजन करके सारी व्यवस्थाएं की गई है जो की नारी सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ता हुआ एक क़दम और प्रयास है जो कि बहुत ही सराहनीय है उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मानस गान प्रतियोगिता के माध्यम से हम अपने आने वाली पीढ़ियों को भूतकाल में घटित घटनाओं के बारे में पूरी जानकारी उन्हें उपलब्ध करा रहे हैं जिससे की आने वाली पीढ़ियां अपने इतिहास के बारे में जान सकें रामायण एक पवित्र ग्रंथ है जिसमें हमारे मानव जीवन का सार छुपा हुआ है आज के इस भौतिक एवं आधुनिक युग में जहाँ तकनीकी और संचार माध्यमों की बहुलता हो रही है लेकिन आज भी संकट के समय में मनुष्य भगवान को ही याद करता है क्योंकि उनकी समस्याओं का निराकरण उनके द्वारा ही हो सकता है ऐसा मनुष्य का विश्वास है और उसी विश्वास को क़ायम रखते हुए हमारा धर्म और ग्रंथ आज भी उतना ही

प्रासंगिक है जितना भूतकाल में हुआ करता था रामायण के माध्यम से हमें यही शिक्षा मिलती है कि ही मानव रूपी इस जीवन की नैया को पार लगाना है तो हमें रामायण में दर्शित चरित्र में से अच्छाइयों को ग्रहण करना होगा और बुराइयों का त्याग करना होगा तभी हमारा मानव जीवन सफल हो सकता है कार्यक्रम के इस अवसर पर श्रीमती साधना गायकवाड़ श्रीमती मीना बाबर ग्राम के गणमान्य नागरिक श्री जीवधन सिंह साहू ,सुभाष साहू ,मोहन साहू वीरेंद्र साहू ,राजेंद्र भारती ,रामखेलावन साहू ,कमलेश साहू ,गया राम साहू ओमेश्वर साहू ,राधेश्याम बारले ,यशवंत साहू ,ओम प्रकाश साहू एवं राम जानकी के एक संदेश मानस परिवार की समस्त महिला सदस्य गण व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

No comments