Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जिला पंचायत सभापति तारणी चन्द्राकर ने किया मोंगरा में लाखो के विकास कार्यों का भुमिपूजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- ग्राम पंचायत मोंगरा में सिंचाई हेतु नाली निर्माण कार्य श्रीमती तारिणी नीलम चंद्राकर जी सभापति जिल...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरुद:- ग्राम पंचायत मोंगरा में सिंचाई हेतु नाली निर्माण कार्य श्रीमती तारिणी नीलम चंद्राकर जी सभापति जिला पंचायत धमतरी के मद से डिपरा खार में एवं सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भुमि पुजन कार्यक्रम में अध्यक्षता श्रीमती शारदा साहू जी अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद व श्री रविन्द्र साहू जी सदस्य जनपद पंचायत कुरूद के उपस्थित में निर्माण कार्य का सम्पन्न हुआ।

       भूमिपूजन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती तारिणी नीलम चंद्राकर जी सभापति जिला पंचायत धमतरी के आतिथ्य में आयोजित हुवा जिसमे अध्यक्षता श्रीमती शारदा साहू जी अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद एवं विशिष्ट अतिथि श्री रविन्द्र साहू जी सदस्य जनपद पंचायत कुरूद मुख्य अतिथि तारिणी चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि भुपेश बघेल जी के सरकार में आज किसान मजदूर व सभी वर्गों का ध्यान रखकर उनके हित काम कर रही है तारिणी चंद्राकर के लगातार विकास कार्यों को‌ कराने से ग्रामीणों में खुशी की लहर हैं तारणी चंद्राकर द्वारा लगातार कुरुद विधानसभा क्षेत्र के गांव में घुमकर जन संपर्क बनाई है,जिससे ग्रामीण जन गर्व महसूस करते हैं ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती आमणी नागेश साहू जी, ग्राम वरिष्ठ मोहन साहू, कुलेश्वर यादव, महेश साहू, डोमन साहू, हेमराज साहू, ओंकार साहू, महेश साहू, मथुरा बाई, नागेश्वर साहू, सभी की उपस्थिति में हुआ।

No comments