Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

वेतन रोकने के नाम पर भयादोहन! छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने किया विरोध

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी:- जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी द्वारा प्राचार्य एवं ddo के माह फरवरी का वेतन रोकने संबंधी आदेश जारी किया गया है। ए...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी:- जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी द्वारा प्राचार्य एवं ddo के माह फरवरी का वेतन रोकने संबंधी आदेश जारी किया गया है। एनपीएस अथवा ops विकल्प भरने मे एलबी संवर्ग के शिक्षक असमंजस मे है क्योंकि उनका भविष्य अभी भी अधर मे लटका हुआ है इसका मूल कारण उनकी नियुक्ति 1998 से 2016 के बीच हुई है किंतु उनकी सेवा अवधि की गणना संविलियन दिनांक जुलाई 18 से मानते हुए विकल्प पत्र भराया जा रहा है जिसके कारण से अधिकांश एल बी संवर्ग कर्मचारी ओल्ड पेंशन की पात्रता हेतु 10 वर्ष की सेवा अवधि से भी बाहर हो रहे हैं।साथ ही साथ 33 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण न करने के कारण पूर्ण रूप से ओल्ड पेंशन की पात्रता को अर्जित नहीं कर पा रहा हैं।सबसे पहले शासन प्रशासन यह स्पष्ट करें कि प्रथम नियुक्ति ही पेंशन का आधार होगा। 

 क्योंकि पुरानी सेवा अवधि को आधार मानकर ही शिक्षा विभाग में संविलियन किया गया है तो फिर पेंशन की गणना मे यह विसंगति क्यों अतः हमें प्रथम नियुक्ति से ही पुरानी पेंशन प्रदान करने हेतु स्पष्ट आदेश जारी की जाए ताकि हम कोई दुविधा मे ना रहे। परंतु अधिकारी हमारी समस्याओं को ध्यान न देकर केवल शिक्षकों को विकल्प भरने हेतु दबाव बना रहे है और इसमें पूरे प्रशासन तंत्र लगा हुआ है जिला शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ सभी ddo भी शिक्षकों को दबाव पूर्वक विकल्प पत्र भरवा रहे हैं जिसकी छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक, जिला सचिव बलराम तारम, जिला कोषाध्यक्ष रामदयाल साहू, जिला उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू, गणेश प्रसाद साहू ,तीरथ राजअटल, एन आर बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल, रमेश यादव, गेवा राम नेताम, दिनेश साहू ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए विरोध जाहिर की है।

      संपादक

प्रदीप गंजीर (छ.ग)

माें. 9425230709

No comments