Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

संघर्षपूर्ण मुकाबलों ने बढाया उत्साह, युवा प्रतिभाओं ने शानदार प्रदर्शन से जीता दिल

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- नगर में चल रहे मुख्यमंत्री ट्रॉफी रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के दूसरे दौर के मैंचों ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरुद:- नगर में चल रहे मुख्यमंत्री ट्रॉफी रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के दूसरे दौर के मैंचों का खेल जारी है, जिसमें शनिवार को कुल 4 मैच खेले गए। पहले मुकाबले में सिर्री ने थुहा को हरा दिया, दूसरे मैच में गिरौद ने इंदिरा इलेवन कुरुद को हराया।तीसरे मैच में केसीए ने भेंडरी को हराया। वहीं अंतिम मुकाबले में बगौद ने कोकड़ी को हरा दिया।

      शनिवार के मैचों का विशेष आकर्षण रोमांचक व संघर्षपूर्ण मुकाबले रहे,जहां तीन मैच विशेष रूप से कांटे के मुकाबले रहे,जिसका फैसला अंतिम ओवरों पर जाकर ही निकला,जिसने मैदान में उपस्थित दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया। रात्रि के तीसरे मैच में भेंडरी की टीम भले ही केसीए से हार गई पर सबका दिल जीत गई। इसी तरह अंतिम मुकाबला सांसो को रोक देने वाला रहा, जहां मैच का फैसला अंतिम बॉल पर निकला। इस स्पर्धा में लगातार युवा प्रतिभाएं अपने शानदार खेल से खेलप्रेमियों का दिल जीतने में सफल हो रही है।मैच का आनंद लेने शनिंवार को विशेष रूप से इस स्पर्धा के संरक्षक व नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर,कुरुद मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, युकां के विधानसभा अध्यक्ष पार्षद देवव्रत साहू,नगर पंचायत सभापति डुमेश साहू, चुम्मन दीवान, पार्षद उत्तम साहू सहित नगर के जनप्रतिनिधि व गणमान्य जन उपस्थित थे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया व शानदार खेल दिखा रहे खेल प्रतिभाओं की तारीफ की। मैंचों का आंखों देखा हाल संजय ध्रुव,योगेश गुरुजी,उमेश साहू, रियाज हलारी,देवव्रत साहू, डुमेश साहू, मुकेश कश्यप आदि ने सुनाया।

मैंचों को सफल बनाने में संजय ध्रुव, योगेश चन्द्राकर, उमेश साहू , सूर्या चन्द्राकर, अमित निषाद, हेमंत साहू,मलय चन्द्राकर, मुकेश कश्यप,मंगल चन्द्राकर, कुर्रे जी, बंजारे जी, राजेन्द्र सिन्हा,मुन्ना खान,रियाज हलारी, पंकज सिन्हा, रितेश पवार, अंकित त्रिपाठी, छोटू, मंगल चक्रधारी, खिलेंद्र साहू, लंबू, त्रिलोक साहू, राहुल देवांगन, सत्या ध्रुव, पंकज सिन्हा, दद्दू बैस, वेदु साहू सहित कुरुद क्रिकेट अकादमी के सभी सदस्यों का योगदान रहा।

No comments