Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

शिव महापुराण सप्ताह में पधारे युवा नेता आनंद पवार

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी:- नयापारा वार्ड में समस्त वार्डवासि यों द्वारा आयोजित शिव महापुराण सप्ताह का आयोजन किया गया है जिसम...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@धमतरी:- नयापारा वार्ड में समस्त वार्डवासि यों द्वारा आयोजित शिव महापुराण सप्ताह का आयोजन किया गया है जिसमें बाल व्यास शिवकथा आचार्य पंडित ऋषभ त्रिपाठी द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है,इस कथा का रसास्वादन करने पंडित राजेश शर्मा,राजेन्द्र शर्मा एवं माँ विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद पावर ने अपनी उपस्थिति दी और संध्या आरती सम्मिलित होकर श्री शिव महापुराण का आशीर्वाद प्राप्त किया।कथावाचक पंडित ऋषभ त्रिपाठी ने अपनी कथा में मोक्ष दायक पुण्य स्थलों का वर्णन किया उन्होंने बताया कि शिवपुराण की कथा में बात अगर मोक्ष दायक पुण्य क्षेत्र की करें तो शिव पुराण में इसका विशेष रूप से सूतजी ने वर्णन किया हैं जिसमे वह कहते हैं की इस पृथ्वी का पर्वत वन और काननों सहित पचास करोड़ योजन का विस्तार हैं, भगवान शिव शंकर की इच्छा से ही इस धरती माँ ने सभी लोगों को धारण किया हुआ हैं।

पृथ्वी पर भगवान शिव ने कुछ क्षेत्रों को पुण्य क्षेत्र बनाया हैं जिससे की धरती पर रहने वाले लोगों को मोक्ष की प्राप्ति हो सकें।जो भी व्यक्ति मोक्ष दायक पुण्य क्षेत्र में अपने प्राण त्यागता हैं वह पुण्य के फल से दोबारा से मनुष्य योनि में जन्म लेता हैं,वहीं इसके विपरीत पापी मनुष्य दुर्गति को प्राप्त होता हैं। पंडित राजेश शर्मा ने कहा कि धर्म की नगरी धमतरी में जब भी कोई धर्म मंच सजेगा मैं अपनी सेवा और समर्पण के लिए सदैव ततपर रहूंगा पंडित राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि शिवमहापु राण के श्रवण से सांसारिक मोह में होनी वाली आस्क्ति समाप्त होती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

युवा नेता आनंद पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे कथा वाचक महाराज जी को उस समय से जानते है जब वे बहुत छोटे थे, हमेशा से उन्हें देखकर लगता था कि उन्हें सामान्य ईश्वर ने सामान्य बच्चों से कुछ अलग प्रदान किया है,आज जब वे व्यासपीठ पर बैठकर शिवमहापुराण एवं श्रीमद्भागवत की कथा कहते है तो उन्हें देखकर यह बात पूरी तरह प्रमाणित हो जाती है कि ईश्वर ने उन्हें अपने संदेश वाहक के रूप में चुना है,हम सब सौभाग्यशाली है कि हमें ईश्वर का संदेश एक बाल व्यास के माध्यम से प्राप्त हो रहा है।इस कार्यक्रम में पार्षद पूर्णिमा रजक,गजानंद रजक,संतोषी निर्मलकर, किशोर चारवानी, गायत्री निर्मलकर,कविता ध्रुवंशी,उषा निषाद,जीतू निर्मलकर, संगीता राजवानी,माया निषाद, राजेश निर्मलकर, सुनील राजवानी, तोरण सहित अन्य शिवभक्त एवं वार्डवासियों ने अपनी उपस्थिति दी।

No comments