Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

तारिणी ने किया लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुहकुहा में 5 लाख रुपए का सी सी रोड का भूमिपूजन एवं ग्राम पंचायत...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुहकुहा में 5 लाख रुपए का सी सी रोड का भूमिपूजन एवं ग्राम पंचायत बानगर में 2.64 लाख और 2 लाख रुपए के लागत से बने रंगमंच का लोकार्पण किया गया!! 

            कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भूमिपूजन करने पहुंचे कुरूद क्षेत्र के कांग्रेस नेत्री, जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर।

               मुख्यातिथि तारिणी ने अपने उद्बोधन में कहा भुपेश सरकार में किसानों और ग्रामीण विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आ रही है लगातार सरकार के द्वारा विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृती किया जा रहा ग्राम कुहकुहा सीसी रोड नहीं होने से बरसात के दिनों में लोगो को अत्यधिक दिक्कतो का सामना करना पड़ता है जिस कारण से लगातार ग्रामीण जन मांग कर रहे थे जिसको क्षेत्र की जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर द्वारा स्वीकृति प्रदान किया गया सीसी रोड बनने से बरसात के दिनों में आने-जाने में ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं होगी। क्षेत्र की विकास करना हमारी मुख्य जिम्मेदारी है। लोगो की मूलभूत सुविधाओं को प्रमुखता से प्रदान करना और ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं को दूर करने से क्षेत्र का विकास संभव है।

उन्होंगे आगे कहा कि गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पानी, सड़क के साथ ही प्राथमिकता के साथ गांवों में सुविधा के लिए शुरू से प्रयास किया जा रहा है। कोरोना महामारी की विषम परिस्थतियों में गुजरने के बाद भी विकास कार्यों को पूरा कराया जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर सरकार की योजना का बेहतर क्रियान्वयन, ग्रामीण योजना से वंचित न हो, इसका खास ध्यान रखा जाएगा।

               इस अवसर में कुहकुहा सरपंच रूपेश निर्मलकर, बानगर सरपंच निर्मला साहु, गणपतराय साहू, तामेश्वर साहू, उपसरपंच फगवा ध्रुव, लक्ष निर्मलकर , तारेंद्र साहू सोसायटी अध्यक्ष,ओमप्रकाश विश्वकर्मा, विष्णु साहू, अंबिका साहू, बसंती साहू, तेजेंद्र चन्द्राकर, मनमोहन साहू, टेकराम साहू, इंदुरू साहू, हीरालाल साहू, बलराम साहू, जगदीश नेताम, सुरेश साहू, बालमुकुंद नेताम, लखन साहू, रमेशर ध्रुव, नरेश ध्रुव,ओमकार, पप्पू साहू, हेमलाल साहू, भूषण लाल साहू, चंद्रप्रकाश कुर्रे, मंजू साहू,श्यामा साहू, चेतन साहू, ताकेश्वरी साहू,सतरूपा साहू, जानकी साहू, टिकेश्वरी साहू, धर्मेंद्र साहू, जीवन साहू, लक्ष्मण साहू, कृपाल साहू, खुमान साहु, कृष्णा साहु, भानसिंग साहु, रामचंद्र साहु, संतोष साहु, रोहित साहु, बिशाहू साहू,कल्याणी साहू, एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

No comments