छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरुद:- बुधवार रात्रि को खेल मेला मैदान कुरुद में मुख्यमंत्री ट्रॉफी रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
कुरुद:- बुधवार रात्रि को खेल मेला मैदान कुरुद में मुख्यमंत्री ट्रॉफी रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मुकाबला सम्पन्न हुआ ,जिसमे केसीए कुरुद ने बाजी मारी इस दौरान समापन समारोह व पुरस्कार वितरण में पूरी प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वालें प्रतिभाओ का सम्मान हुआ, इस दौरान एक विशेष सम्मान के रूप में इस स्पर्धा के प्रथम दिन से लेकर अंतिम दिन तक यानी 18 दिनों तक मैदान में आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान करने व लगातार उत्कृष्ट प्रचार-प्रसार करने पर नगर के गौरव मुकेश कश्यप का सम्मान मुख्य अतिथि छग निःशक्तजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, साथ अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना, अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रभातराव मेघावाले,विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सभापति कुसुमलता साहू, अरुण चौथरी, मगरलोड कांग्रेस गिरीश साहू,तोषण साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू,सभापति रोशन जांगड़े, चुम्मन दीवान, कुरुद कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष देवव्रत साहू,पार्षद राघवेंद्र सोनी, उत्तम साहू, व्यापारी संघ उपाध्यक्ष रवि चन्द्राकर की गरिमामयी उपस्थिति व करकमलों से प्रदान किया गया।तदुपरांत मुख्य मंच से ही मुकेश कश्यप के निरंतर मेहनत, लगन ,कर्तव्यनिष्ठता की तारीफ की गई। इस शानदार उपलब्धि पर मुकेश कश्यप के समाजजनों, मित्रो ,शुभचिंतको आदि ने हर्ष जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।।
No comments