छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- बुधवार को खेल मेला मैदान में रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा की खिताबी जंग हुई। इससे पूर्...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप कुरुद:- बुधवार को खेल मेला मैदान में रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा की खिताबी जंग हुई। इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल में बड़े करेली ने केसीए 2 को हरा दिया। तदुपरांत फाइनल मुकाबला केसीए 1 व बड़े करेली के मध्य खेला गया। रोमांच और संघर्ष से भरे मैदान के चारो ओर लगभग 5000 दर्शकों से खचाखच भरे इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए1 ने निर्धारित दस ओवर में 112 रन बनाए , जवाब में बड़े करेली की टीम निर्धारित दस ओवर में 92 रन ही बना पाई और 20 रनों से मैच हार गई। ढोल नगाड़ों की थाप पर प्रशंसको ने नाचते-गाते हुए मैच के अंतिम समय तक भारी संख्या में उपस्थित होकर भरपूर आनंद लिया। भले ही करेली की टीम हार गई पर दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही।आंखों देखा हाल संजय ध्रुव, पुष्कर गिरी गोस्वामी,योगेश गुरुजी,उमेश साहू आदि ने सुनाया, जबकि स्कोर लवीश नगवानी रहे।
तदुपरांत समापन समारोह व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में छग निःशक्तजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी थे। अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना ने की। अतिविशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रभातराव मेघावाले थे।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति कुसुमलता साहू, नगरनिगम एल्डरमैन अरुण चौथरी, मगरलोड कांग्रेस गिरीश साहू, तोषण साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, सभापति रोशन जांगड़े, चुम्मन दीवान, कुरुद कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष देवव्रत साहू, पार्षद राघवेंद्र सोनी, उत्तम साहू, व्यापारी संघ उपाध्यक्ष रवि चन्द्राकर, जितेंद्र शर्मा आदि थे।
मंच को सम्बोधित करते हुए श्री लालवानी ने इस शानदार व बेहतरीन आयोजन के लिए आयोजकों विशेष रूप से संरक्षक तपन चन्द्राकर की तारीफ की। लोहाना जी ने कहा कि इस आयोजन से निश्चित तौर पर प्रतिभाओ को मौका मिला ,जो आने वाले समय मे कुरुद क्षेत्र का नाम बड़े स्तर तक ले जाएगी।श्री प्रभातराव ने कहा कि काफी समय से इस आयोजन के लिए जो मेहनत व लगन आयोजन समिति व सबने मिलकर किया वह काबिलेतारीफ रहा। तपन जी ने कहा कि इस स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य विधानसभा के खिलाडियों को तराशना था,जो कि सफल रहा। इस स्पर्धा में बेस्ट रहे खिलाड़ियों की एक टीम बनाकर उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा। उनके लिए विशेष कैप लगाया जाएगा।क्रिकेट सभी खिलाड़ियों का पहला प्यार होता है,अतः क्रिकेट के प्रति उनके प्रेम को देखते हुए उन्हें विशेष सुविधा व सहयोग प्रदान किया जाएगा। प्रमोद जी ने इस आयोजन में दिन- रात लगातार दो हप्तों तक मेहनत कर आयोजन को सफल बनाने वाले खिलाड़ियों व आयोजको की प्रशंसा की।संचालन योगेश गुरुजी व संजय ध्रुव ने किया।
तदुपरांत अतिथियों के करकमलों से विजेता टीम केसीए उपविजेता टीम करेली बड़ी, मैन ऑफ द मैच रवि सिन्हा, बेस्ट बैट्समैन राहुल देवांगन, बेस्टबॉलर गोलू रैना नारी, मैन ऑफ दसिरीज गुलाब करेली सहित स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। वहीं स्पर्धा मे विशेष सहयोग करने वालें अंपायर पुष्कर गोस्वामी, मुन्ना खान, लविश नागवानी, उमेश साहू, मुकेश कश्यप, गोल्डी बजाज, सहित सहयोगियों का भी सम्मान किया गया।
इस दौरान स्पर्धा को सफल बनाने में संजय ध्रुव ,पुष्कर गिरी गोस्वामी, योगेश चन्द्राकर, उमेश साहू , सूर्या चन्द्राकर, अमित निषाद, हेमंत साहू, मलय चन्द्राकर, मुकेश कश्यप ,मंगल चन्द्राकर, कुर्रे जी, बंजारे जी, राजेन्द्र सिन्हा,मुन्ना खान,रियाज हलारी, पंकज सिन्हा, रितेश पवार, अंकित त्रिपाठी, छोटू, मंगल चक्रधारी, खिलेंद्र साहू , लंबू, त्रिलोक साहू, राहुल देवांगन, सत्या ध्रुव, पंकज सिन्हा, दद्दू बैस, वेदु साहू सहित कुरुद क्रिकेट अकादमी के सभी सदस्यों का योगदान रहा।
No comments