Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

विकासखंड कुरूद में सुघ्घर पढ़ाईया योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज  मुकेश कश्यप कुरुद:- जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार विकासखंड कुरूद में सुघ्घर पढ़ाईया योजना के...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज 

मुकेश कश्यप कुरुद:- जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार विकासखंड कुरूद में सुघ्घर पढ़ाईया योजना के समीक्षा बैठक का आयोजन विकासखंड स्रोत समन्वयक कार्यालय कुरूद में किया गया जिसमें विकासखंड के 40 स्कूलों के संकुल प्राचार्य तथा समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित रहे। इस समीक्षा बैठक में जिला मिशन समन्वय देवेश सूर्यवंशी एपीसी एनके साहू डाइट नगरी से नरेंद्र देवांगन एवं डीके साहू उपस्थित थे।

विकासखंड स्रोत समन्वयक राजेश कुमार पांडे ने बताया कि विकासखंड कुरूद के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का शासन की महत्वकांक्षी योजना सुघ्घर पढवाईया के अंतर्गत पंजीयन किया गया है।

सभी शासकीय प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में उनकी प्रतिभा के अनुरूप कौशल विकास विकसित करने के लिए ‘सुघ्घर पढ़वइया’ कार्यक्रम शुरू की गई है। इस कार्यक्रम की जानकारी जमीन स्तर पर दिए जाने के लिए डाईट नगरी एवं समग्र शिक्षा के द्वारा जिला स्तरीय आयोजन किया गया। जिला मिशन समन्वयक देवेश सूर्यवंशी तथा ए पी सी एनके साहू द्वारा सुघ्घर पढवाईया योजना और उससे जुड़ी चुनौतियों से संकुल प्राचार्य को अवगत कराया गया। डाइट नगरी से नरेंद्र देवांगन एवं डीके साहू तथा समन्वयक मिकेश साहू द्वारा निकलियर एप्प के सम्बंध में जानकारी दी गयी।

समन्वयक एन आर साहू द्वारा चर्चा पत्र को प्रस्तुत कर उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।

विकासखण्ड स्रोत समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य बच्चों में उत्कृष्ट अकादमिक कौशल विकसित करने के साथ ही स्वप्रेरणा से अच्छे कार्य एवं बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करना है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए तत्काल पहल करते हुए पूरे कार्यक्रम का डिजाइन तैयार किया गया है। कक्षा पहली से आठवीं तक के लिए दक्षताओं का चिन्हांकन निरीक्षण के टूल विकसित करने का कार्य राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देशन में प्रारंभ किया है। विकासखण्ड के 302 स्कूलो ने इस योजना में भाग लिया है।

No comments