Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

चिंतन दिवस एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ कुरूद के तत्वाधान मे आर एन मिश्र विकास खंड शिक्षा अधिकारी व...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरुद:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ कुरूद के तत्वाधान मे आर एन मिश्र विकास खंड शिक्षा अधिकारी व पदेन सहायक जिला आयुक्त कुरूद के निर्देशन एवं डी के साहू जिला सचिव के नेतृत्व में स्काउटिंग के जनक लॉर्ड बेडेन पावेल के जन्म दिवस के अवसर पर चिंतन दिवस एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय मैं किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों के अनुयाई शामिल हुए। क्रिश्चियन धर्म से पीटर तिग्गा, मुस्लिम धर्म से लतीफ उस्मानी, हिंदू धर्म से कमलनारायण यादव, सिख धर्म से वीणा खत्री, जैन समुदाय से ऋषभ जैन प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए। मनीष साहू अध्यक्ष ने कहा कि स्काउटिंग का मुख्य उद्देश्य सेवा के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। 

स्काउटिंग में चारित्रिक निर्माण, कौशल गुणों के विकास के साथ शारीरिक एवं मानसिक गुणों का विकास किया जाता है। स्काउटिंग में जीवन कौशल, व्यवहारिक, सामाजिक, मानवता, समाज सेवा, देशभक्ति के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास आदि सिखाया जाता है। मनेश सिंग प्राचार्य आत्मानंद विद्यालय ने अपने उद्बोधन में कहा की स्काउटिंग में बच्चों को सेवा के रूप में माता पिता एवं बड़ों की आज्ञा मानना, असहाय, दिन-दुखी व्यक्तियों की मदद करना, पेड़-पौधों की रक्षा करना, मितव्यई बनना सिखाया जाता है। डी के साहू जिला सचिव ने स्काउटिंग के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि स्काउटिंग का सिद्धांत दूसरों की सहायता करना, ईश्वर के प्रति आस्था रखना, विश्वसनीय होना, विनम्र वफादार होना जैसे तमाम चरित्र के निर्माण की विशेषताओं को बल देते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति सजगता उत्पन्न करना है। स्काउटिंग का ध्येय समाज के लिए सु-नागरिक तैयार करना है। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर, सनराइज मॉडल स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटागांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कातलबोड़ आदि विद्यालयों के स्काउट्स एवं गाइड्स शामिल हुए। 

इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजेश पांडे, मिथिलेश सिन्हा, अरुणा नेताम, मंजूलता साहू,धनंजय ठाकुर आजीवन सदस्य प्रतिनिधि, मुकेश पटेल, एस कुमार साहू, मेनका निषाद, टोमन यादव, खिलेश ध्रुव, के के सिंगसर्वे, हरिशंकर नेताम, शीला साहू, होमेश्वर आदि आजीवन सदस्य के साथ - साथ विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

No comments