छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज प्रबंधकारिणी समिति का चुनाव चुनाव 2 अप्रैल कों सम्पन्न होगा। जिसमें ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप कुरुद:- छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज प्रबंधकारिणी समिति का चुनाव चुनाव 2 अप्रैल कों सम्पन्न होगा। जिसमें अध्यक्ष समेत 7 पदों पर चुनाव कराया जाएगा।जिसमें 7446 समाज के आजीवन सदस्य मतदाता अपने अपने जिला मुख्यालय में मतदान करेंगे।
मिली जानकारी अनुसार तीन बार के प्रदेश अध्यक्ष रहे जगनिक यादव का पैनल प्रबल दावेदारी पेश करेगे।यादव समाज के सबसे अधिक जनसंख्या वाले संगठन के रूप में उभरा है।
छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनीक यादव ने बताया कि समाज का चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी किया गया है जिसमे छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष संयुक्त सचिव का एक एक पद एवं कार्यकारिणी सदस्य के 2 पदों के लिए चुनाव कराया जा रहा है चुनाव कार्यक्रम अनुसार मतदाता सुची का प्रथम प्रकाशन व त्रृटि सुधार 5मार्च से 11मार्च तक अंतिम प्रकाशन 12मार्च नामांकन 13मार्च से 17मार्च तक नाम वापसी 18 मार्च उम्मीदवारों की घोषणा व चुनाव चिन्ह आबंटन 19 मार्च स्थान प्रधान कार्यालय महादेव घाट मतदान दिनांक 2 अप्रैल को सभी जिला मुख्यालय में होगा,तदुपरांत चुनाव परिणाम की घोषणा मतदान के आधा घंटा पश्चात होगी।
No comments