Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरूद: छत्तीसगढ़ महतारी काली मंदिर में ज्योति क्लश पंजीयन शुरू....बुधवार से लगेंगे मेला

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरुद में चैत्र नवरात्र पर्व पर मेला का आयोजन 22...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरूद:- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरुद में चैत्र नवरात्र पर्व पर मेला का आयोजन 22-03-2023 से 30- 03-2023 तक किया जाएगा, जिसमें मनोकामना ज्योति स्थापना धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा मेला में मीना बाजार की तैयारी शुरू कर दी गई हैं।

ज्ञातव्य है कि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला का आयोजन किया गया है जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर के प्रबंधक सेवकराम साहू ने बताया कि तेल ज्योति कलश 801रू. राशि एवं घी ज्योति कलश 1201रू. राशि निर्धारित की गई है। संपर्क मोबाईल न. 8871305138 तथा मंदिर कार्यालय मोबाईल न. में फोन पे, गूगल पे के माध्यम से राशि जमा कर वाट्सअप से रसीद प्राप्त कर सकते है यह जानकारी अध्यक्ष सेवक राम साहू ने दी।

मुख्य आकर्षक श्रृंखला मीना बाजार..

ऑक्टोपस झूला, टोरा टोरा झूला, हवाई झूला, सुपर ड्रैगन, ब्रेकडांस झूला, भूत बंगला, मिक्की माउस, टाइटैनिक, रेंजर झूला, झूला बेबी, ट्रेन सालंबो झूला, मौत कुआं, मोटर बोड, मोटर साइकिल धूम, स्कॉर्पियो धूम, विभिन्न राज्य से आई सुसज्जित दुकानें।

रात्रि कालीन आयोजन..

(चतुर्थी) दिनांक 25.03.2023दिन शनिवार

शाम 06 बजे से 7बजे - मां दुर्गा भगवती मानव कल्याण समिति द्वारा, 07बजे से 10बजे - जय गुरुदेव पंडवानी पार्टी शुक्लाभाठा (गंगाबाई)

(पंचमी) दिनांक 26. 03. 2023 दिन रविवार

शाम 07बजे से 11बजे - छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक लोक कला मंच झमाझम अरमरी खुर्द (रिवागहन) जिला दुर्ग।

(छटमी) दिनांक 27.03 2023 दिन सोमवार -  

शाम 07बजे से 11बजे - लोक सरोवर छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम ग्राम कंडेल (धमतरी)

(सप्तमी) दिनांक 28.03.2023 दिन मंगलवार - 

शाम 07बजे से 11बजे - लोक कला मंच मोर संगवारी की प्रस्तुति।

(अष्टमी) दिनांक 29.03.2023 दिन बुधवार -

 शाम 07बजे से 11बजे - धरती के सिंगार भोथीपार (कला) राजनांदगांव।

(नवमी) दिनांक 30.03 2023 दिन गुरुवार -

शाम 07बजे से 11बजे - रंगझाझर लोककला मंच दाहदहा की प्रस्तुति।

No comments