छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में सीनियर किंडर गार्डन में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए दी...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप कुरुद:- कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में सीनियर किंडर गार्डन में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षांत समारोह 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर एन मिश्रा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुरूद, विशेष अतिथि सीके साहू सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी तथा राजेश पांडे संकुल स्रोत समन्वयक थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अवसर पर माता सरस्वती व मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई तथा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर ग्रेजुएशन गाउन धारण किए हुए सभी बच्चों ने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों के सामने अपना परिचय दिया। संस्था के प्राचार्य देव लाल यादव ने कहा कि आज का दिन बच्चों के लिए विशेष महत्वपूर्ण है क्योंकि इन्होंने अपने बाल्यकाल की शिक्षा कुशलता पूर्वक पूर्ण कर ली है।
प्राथमिक शिक्षक की शुरुआत करेंगे, जो इनके जीवन को नई दिशा और ऊंचाइयों प्रदान करेगी। बीईओ आर एन मिश्रा ने बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए विद्यालय द्वारा आयोजित ग्रेजुएशन डे सेरिमनी और बच्चों के विकास के लिए विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। विशेष अतिथि सीके साहू व राजेश पांडे ने अपने आशीर्वचन में बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिए तथा विद्यालय द्वारा किए जा रहे नवाचार के लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर सुनीता तांडी, चंद्रिका मांझी, उमा बैस, शुभ्रा हिसीकर, हेमलता साहू, हेमेश्वरी चंद्राकर, चंद्रिका प्रियदर्शिनी सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्वाति चंद्राकर एवं तनुजा भारती साहू ने किया।
No comments