छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरूद:- आजाद हिन्द युवा मंच के आवाह्न में और हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के आगमान पर आज नगर के प्...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप कुरूद:- आजाद हिन्द युवा मंच के आवाह्न में और हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के आगमान पर आज नगर के प्राचीन राम मंदिर से प्रभु श्री राम जी की पूजा अर्चना के पश्चात आजाद हिन्द युवा मंच के सभी सदस्यों सहित नगर के सभी वर्ग के लोगों के द्वारा श्री राम की डीजे की धूम के साथ भव्य बाईक रैली निकाली गई और ये राम जी की टोली नगर की आराध्य देवी मां चंडी के प्रांगण में पहुंच कर मां चंडी की पूजा अर्चना के पश्चात नगर के सभी प्रमुख स्थानों में थाना चौक,पुराना बाजार, सरोजनी चौक, कारगील चौक, डिपो रोड से होते हुए पहली बार साँधा चौक तक पहुंची और वहां से केनाल रोड होते हुए नया बाजार में होकर पुनः श्री राम जी के मंदिर प्रांगण पहुंची और प्रभु श्री राम जी की महा आरती के बाद इस रैली का समापन हुआ।
साथ ही आजाद हिन्द युवा मंच ने पूरे नगर वासियों को अपने अपने घरों के बाहर आज एक दीप जलाकर इस हिंदू नववर्ष की शुरुवात करने का भी आग्रह किया।
संपादक
प्रदीप गंजीर (छ.ग)
माें. 9425230709
No comments