छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- हिंदुओ के सम्मान स्वाभिमान जगाने के लिए छत्तीसगढ़ के 4 देवी स्थलों से संत पदयात्रा के लिए निकले है...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप कुरुद:- हिंदुओ के सम्मान स्वाभिमान जगाने के लिए छत्तीसगढ़ के 4 देवी स्थलों से संत पदयात्रा के लिए निकले है, जिसमे माँ दंतेश्वरी दंतेवाड़ा के दरबार से पदयात्रा करते हुए कुरुद पधारे हुए संतो का सारथी समाज के पदाधिकारियों ने बाजार चौक में आरती एवं फूलो से स्वागत किया।
जिसमें मुख्य रूप से सारथी समाज के जिलाध्यक्ष केशव बंछोर, सचिव मनीष सारथी, रेखराम सारथी, भुपेंद्र बंछोर, संतोष सारथी, धनीराम सारथी, दुखित सारथी एवं धर्मप्रेमी समाजन उपस्थित थे।
No comments