Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम भैसमुडी में शहीद नकुल ध्रुव जी की मूर्ति का अनावरण

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- आज शहीद नकुल ध्रुव जी जयंती अवसर पर उनके पैतृक गाँव भैसमुडी में परिजनों, जनप्रति निधयों, ग्राम वासि...

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरुद:- आज शहीद नकुल ध्रुव जी जयंती अवसर पर उनके पैतृक गाँव भैसमुडी में परिजनों, जनप्रति निधयों, ग्राम वासियो और पार्टी पदाधिकारियों के समक्ष शहीद के मूर्ति को कुरूद विधायक मा.अजय चन्द्राकर जी के द्वारा नव निर्माण कराया गया। जिसका विधिवत पुजा अर्चना कर विधायक अजय चन्द्राकर जी के मुख्य आतिथ्य मे, भाजपा सिर्री मंडल प्रभारी के अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि ग्राम संरपच समस्त पंचगण, विशिष्ट अतिथिगण गौकरण साहु मंडल संयोजक, पुस्पेन्द्र साहु भाजपा मंडल अध्यक्ष, ओमप्रकाश यादव, बुथ अध्यक्ष दुर्योधन निषाद, पूर्व सरपंच केदार साहु, दुर्गा साहू एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों के करकमलों से किया गया।

     इस अवसर ग्राम पंचायत भैसमुडी के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी कुरूद विधायक एवं इन्हीं अतिथियों के करकमलों से किया गया। विधायक अजय चन्द्राकर ने ग्रामवासियो को इस पुण्य कार्य के लिए बधाई दी।

No comments