Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

यूनिक रीड इंग्लिश स्कूल सेमरा के बच्चों ने शिक्षकों के साथ खेली होली

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- U.R.E.S.सेमरा में होली उत्सव मनाया गया,विद्यालय के प्रधान पाठक पवन गुरु ने बताया कि वसंत ऋतु में फा...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरुद:- U.R.E.S.सेमरा में होली उत्सव मनाया गया,विद्यालय के प्रधान पाठक पवन गुरु ने बताया कि वसंत ऋतु में फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होली त्यौहार मनाया जाता है,जिसे बसंतोत्सव एवं रंगोत्सव भी कहा जाता है, होली पर्व भारतीय संस्कृति के महत्वपूर्ण पर्व में से एक है,एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर आपस में गले मिलकर आपसी पुराने द्वेष को मिटाकर आपसी भाईचारे एवं सद्भावना का प्रतीक पर्व होली पर्व है। इस अवसर पर शिक्षक गिरधर पटेल,भानु जी, खुशबू ठाकुर ओमिन निषाद, धनेश्वरी ध्रुव, द्वारा नन्हे-मुन्हे बच्चों को होली थीम्स के गाने में डांस प्रतियोगिता कराए, जिसमें मानसी, सेजल,अल्का, वांक्षा, तुलीना, अलीना, सुरभि, मोनिका, काव्या, हेमलता,नाम्या, वेद्यांश ,लोकेंद्र, बुद्धदेव, श्रेयांशु, अंकिता अदिति ने आपस में एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर फूलों की पंखुड़ियों को सींचकर ,केक काटकर एवं मिठाई खिलाकर होली सेलिब्रेट किया। उक्त आयोजन में स्कूल के डॉयरेक्टर ने अपने उदबोधन में होली का पौराणिक महत्व बताते हुए कहा की, श्री कृष्ण सावले थे राधा गोरी थी, राधा और गोपी गोपियां श्री कृष्णा को सांवरे कह कर चिढ़ाहाते थे इसलिए श्री कृष्ण ने सभी को एक रंग एक रूप करने के लिए होली जैसे पवित्र त्यौहार का आयोजन गोकुल के कुंज गली में किए जिसे आज हम सभी होली का त्योहार के रूप में मनाते है।

No comments