छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- स्कूल में होली मिलन समारोह आयो जित किया गया। जिसमें शिक्षक शिक्षकाओ और बच्चों ने एक दूसरे को अबी...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप कुरुद:- स्कूल में होली मिलन समारोह आयो जित किया गया। जिसमें शिक्षक शिक्षकाओ और बच्चों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। मिलन समारोह में होली मनाने से पूर्व बच्चों को कुछ बातों का खयाल रखने के लिए कहा गया।जिसमे रासायनिक रंगों और पेंटों का प्रयोग नहीं करने, जल की बर्बादी रोकने, होली में किसी प्रकार का हुड़दंग नही करने,जबरन किसी को रंग नहीं लगाने, प्राकृतिक चीजों का प्रयोग करनेऔर रंग लगाने के समय आंख,नाक,कान का खयाल रखने का आग्रह किया गया।
डायरेक्टर गोपाल सिंह सेमराई ने अपने उदबोधन में होली का पौराणिक महत्व बताते हुए कहा कि श्री कृष्ण संवाले थे राधा गोरी थी राधा और गोपी गोपियां श्रीकृष्ण को सांवले कह कर चिढ़ाते थे इसीलिए कृष्ण कन्हैया जी ने सभी को एक रूप रंग करने के लिए गोकुल की कुंज गली में होली जैसे पवित्र त्यौहार का आयोजन किए इसी कड़ी में डायरेक्टर दिव्यांश चोपड़ा ने बच्चों से कहा कि होली हमे देश की सभ्यता और संस्कृति का संदेश देता है,सामाजिक सदभाव के साथ सभी को मिलकर होली मनाना चाहिए। इस अवसर पर शिक्षक अजय डेविड ने होली के महत्व को बताते हुए कहा कि हम सब को,रंगों की तरह आपस में मिलकर रहना चाहिए। हरित होली मनावे और स्वस्थ रहें। शिक्षक नम्रता साहू ,रितु कौशिक, चेतना साहू देविका साहू, ममता साहू, लक्ष्मी कौशिक,आदि ने बच्चो के साथ होली गीत गाकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया l
No comments