छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज की कुलदेवी माँ कन्हाई परमेश्वरी मन्दिर रायपुरा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष...
मुकेश कश्यप कुरुद:- छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज की कुलदेवी माँ कन्हाई परमेश्वरी मन्दिर रायपुरा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कल से प्रारंभ हो रहे चैत्र नवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां अंतिम चरण है।इस बार 22 मार्च से 30 मार्च तक मनाए जाने वाले चैत्र नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाने तैयारी प्रारंभ हो गयी है। मनोकामना ज्योत स्थापना के लिए समाजजन अपना पंजीयन करवा रहे है।इसके लिए सहयोग राशि 701/-रूपये रखी गयी है।सामाजिक बन्धु मनोकामना ज्योत पंजीयन के लिए मंदिर प्रभारी व मंदिर समिति और समाज के अन्य पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारी में मंदिर प्रभारी पोषण भोई रायपुरा,आशीष घेवरिया (मंदिर सदस्य),सोमा भोई (मंदिर सदस्य), गोविंद गौतम (मंदिर सदस्य),भुवनलाल अवसरिया (महासभा अध्यक्ष),श्रीमति पदमा कहार(महासभा उपाध्यक्ष) पुष्कर कहार (महासभा सचिव) गणेश गोहिल (महासभा कोषाध्यक्ष), काजल कहार ,कुंदन औसर (पूर्व महासभा अध्यक्ष) धनंजय गौतम, कमलेश कहार, मनोहर भोई, विक्रम कहार, ओमप्रकाश, मनीष अवसरिया, नंदकिशोर गौतम, यशवंत यमराज, तुलसी गौतम, सुरेश सोनवानी, मिथलेश बोयर, संतोष कहार, रूपेश भार्गव, लक्ष्मी कहार, श्रवण भोई, दिनेश कहार, मुकेश अवसरिया, अमित अवसरिया, केतन भोई,अजय कश्यप, मुकेश कश्यप सहित समस्त मंदिर समिति के सदस्यगण जुटे हुए है।
No comments